बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाड़मेर दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचे. सीपी जोशी ने बायतु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा भी की. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे.
बाड़मेर में मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 तारीख को बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा में एक जनसभा होगी. उन्होंने कहा कि जहां भी पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचते हैं उस क्षेत्र की जनता वहां उनको देखने और सुनने पहुंचती है, उसके पीछे कारण यह है कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया है.
पीएम देश के लिए समर्पित नेता: सीपी जोशी ने बताया कि पीएम मोदी के कथनी और करनी में फर्क नहीं है. पीएम मोदी ने हर वर्ग के लिए जो किया वह एक मील का पत्थर है. आजादी के बाद कई सरकारें आईं और गईं लेकिन इस राष्ट्र के लिए मोदी सरकार ने जो किया वह अपने आप में ऐतिहासिक है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इसलिए लोग कहते हैं जो 60 वर्षो में नहीं हुआ मोदी ने साढ़े नौ वर्षों में करके दिखा दिया.
गहलोत सरकार पर साधा निशाना: प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने 5 वर्षों में प्रदेश की जनता के साथ जो अन्याय किया, उसे अब जनता बर्दाशत नहीं करेगी.सरकार ने किसानों के साथ वादा खिलाफी, युवाओं को धोखा दिया है. सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पाई और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
पढ़ें:धुर विरोधी अर्जुन राम मेघवाल और देवी सिंह भाटी हुए एक, अब कोलायत पर टिकी सबकी निगाह
राजस्थान में बनेगी डबल इंजन सरकार: सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए और राजस्थान को मोदी को सौंपने के लिए तैयार है. यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी जो भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को फिर से विकसित राजस्थान की रेस में आगे ले जाएंगे.