ETV Bharat / state

बाड़मेर: चाकूबाजी में घायल हुए भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक जोधपुर रेफर, पुलिस ने दर्ज किया बयान - बाड़मेर क्राइम न्यूज

बाड़मेर में मंगलवार रात को चाकूबाजी की घटना में भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक दौलत सिंह बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिन्हें बाड़मेर से जोधपुर रेफर किया गया है. जोधपुर में उनका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने जोधपुर में घायल दौलत सिंह के पर्चा बयान दर्ज किए हैं.

barmer news, BJP Shakti Center convenor
चाकूबाजी में घायल हुए भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक जोधपुर रेफर
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 4:24 PM IST

बाड़मेर. जिले के इटावा चौहटन में भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक दौलत सिंह पर मंगलवार रात को चाकू से जानलेवा हमला किया गया था. इसमें दौलत सिंह बुरी तरह से घायल हो गए थे. घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल दौलत सिंह को अलसुबह जोधपुर रेफर कर दिया है. जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती है, जहां उपचार चल रहा है.

चाकूबाजी में घायल हुए भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक जोधपुर रेफर

इस पूरे मामले को लेकर चौहटन वृताधिकारी नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात चाकूबाजी की घटना में घायल हुए दौलत सिंह को आज सुबह जोधपुर रेफर किया गया है. जोधपुर के मथुरादास माथुर में उनका इलाज चल रहा है. वहीं घायल दौलत सिंह के आज पर्चा बयान लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार पर्चा बयानों में घायल ने बताया कि दौलत सिंह दुकान बंद करके घर की तरफ जा रहे थे तभी एक नामजद लड़के ने आवाज देकर वाटर वर्क्स बाउंड्री में बुलाया और चाकू से वार कर दिया. उनका बैग सही सलामत है. वहीं विशेष संगठन से जुड़े होने की वजह से उस पर यह हमला होना बताया गया है.

यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत, ED की याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार

उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर चंदा इकट्ठा करने के दौरान हमला करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. अगर ऐसा होता तो पैसों का बैग भी लेकर फरार हो जाता, लेकिन बैग सही सलामत है. प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसमें एक नाबालिक दस्तयाब किया गया है.

बाड़मेर. जिले के इटावा चौहटन में भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक दौलत सिंह पर मंगलवार रात को चाकू से जानलेवा हमला किया गया था. इसमें दौलत सिंह बुरी तरह से घायल हो गए थे. घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल दौलत सिंह को अलसुबह जोधपुर रेफर कर दिया है. जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती है, जहां उपचार चल रहा है.

चाकूबाजी में घायल हुए भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक जोधपुर रेफर

इस पूरे मामले को लेकर चौहटन वृताधिकारी नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात चाकूबाजी की घटना में घायल हुए दौलत सिंह को आज सुबह जोधपुर रेफर किया गया है. जोधपुर के मथुरादास माथुर में उनका इलाज चल रहा है. वहीं घायल दौलत सिंह के आज पर्चा बयान लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार पर्चा बयानों में घायल ने बताया कि दौलत सिंह दुकान बंद करके घर की तरफ जा रहे थे तभी एक नामजद लड़के ने आवाज देकर वाटर वर्क्स बाउंड्री में बुलाया और चाकू से वार कर दिया. उनका बैग सही सलामत है. वहीं विशेष संगठन से जुड़े होने की वजह से उस पर यह हमला होना बताया गया है.

यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत, ED की याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार

उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर चंदा इकट्ठा करने के दौरान हमला करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. अगर ऐसा होता तो पैसों का बैग भी लेकर फरार हो जाता, लेकिन बैग सही सलामत है. प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसमें एक नाबालिक दस्तयाब किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.