बाड़मेर. मौसम परिवर्तन के साथ पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर में गत दिनों तेज अंधड़ की वजह से खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है. जिसकी वजह से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में अब किसानों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सड़कों पर उतरते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर फसल खराबे की जल्द गिरदावरी करवा कर किसानों को आर्थिक राहत दिलाने की मांग की है.
भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल एवं भाजपा नेत्री प्रियंका चौधरी ने बताया कि धूलभरी आंधी, बिन मौसम बरसात और ओलावृष्टि के कहर से जिले के कई गांवों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. कई क्षेत्रों में तेज तर्रार धूलभरी आंधी से किसानों की फसलें चौपट हो गई, वहीं कई क्षेत्रों में बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में पानी जमा हो गया. जिससे जिले के किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
इसी को लेकर शुक्रवार को बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर ये मांग की है कि राजस्थान सरकार बाड़मेर जिले में फसल खराबे की जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को वाजिब मुआवजा दिलाए. इस दौरान लक्ष्मण बडेरा, खीमसिंह चौहान, रमेशसिंह इन्दा, अनिता चौहान समेत भाजपाई मौजूद रहे.