बालोतरा (बाड़मेर). नगर निकाय चुनाव को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. बीजेपी के बालोतरा पार्षद मानवेंद्र परिहार को इस बार चुनाव में प्रत्याशी नहीं घोषित करने पर उन्होंने अपनी ही पार्टी पर बड़ा आरोप लगा दिया है.
उन्होंने कहा कि मैं 10 वर्षों से पार्षद हूं. लेकिन इस बार निकाय चुनाव में टिकट के लिए बीजेपी के जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री ने मुझसे 10 लाख रुपए मांगे. वहीं, जब मैंने पैसे नहीं दिए तो मेरा टिकट काट दिया गया. मानवेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ने कांग्रेस पार्टी से ढाई करोड़ रुपए लेकर भाजपा के बोर्ड को बेच दिया है.
पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई
उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस के प्रत्यशियों ने बताया की आपके जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री से पैसे की डील हो गई है. साथ ही मानवेंद्र परिहार ने कहा कि जिस व्यक्ति ने शिव सेना से खड़े होकर विधानसभा चुनाव में मंत्री को हराया था, उसी की पत्नी को 15 लाख रुपए लेकर अब टिकिट दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए टिकट बेचने वालों को जवाब दिया जाएगा कि आखिर वास्तविकता क्या है.