सिणधरी (बाड़मेर). जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बाइक और ब्रेजा कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दंपती और उसका मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल पति-पत्नी को जोधपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खारा महेचान गांव निवासी पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ बाइक से सिणधरी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान अचानक तेज रफ्तार से आ रही ब्रेजा कार ने तेज रफ्तार से टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने तीनों को सिणधरी अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया और घायल पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया.
सिणधरी थानाधिकारी बलदेव राम ने बताया कि जय राम निवासी खारा महेचान ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका चचेरा भाई-भाभी और उनका बच्चा मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव से सिणधरी जा रहे थे. इस दौरान सफेद रंग की ब्रेजा कार ने तेज लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी.
बता दें कि इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल भी सिणधरी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उक्त घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से बात कर जल्द मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.