बाड़मेर. रविवार को बाड़मेर जिले के जसोल में कथा के दौरान आंधी और बारिश की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. घटना ने पूरे प्रशासनिक व राजनीतिक अमले को हिला दिया था. इस मामले में सोमवार को बालोतरा के एसडीएम रोहित कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनके पास में इस कथा को लेकर आयोजकों की ओर से कोई भी परमिशन की अर्जी नहीं दी गई थी.
इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि आयोजकों के पास इसकी परमिशन थी लेकिन एसडीम इन सब बातों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि आम तौर पर सरकारी नियम के हिसाब से इस तरीके के बड़े कार्यक्रम के लिए पहले परमिशन लेनी चाहिए ताकि वहां पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम की जाए. उन्होंने कहा कि जब उन्हें हादसे की जानकारी मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
गौरतलब है कि इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो टूक शब्दों में कहा है कि हादसे की पूरी जांच होगी और जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आगे भविष्य में ऐसे हादसे ना हो इसके लिए भी एडवाइजरी जारी की जाएगी.