बाड़मेर. कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा .है वहीं भारत भी इस महामारी से अछूता नहीं है, लिहाजा सरकार की इस मुश्किल की घड़ी में राजस्थान के बाड़मेर में दिन-ब-दिन भामाशाह और समाजसेवी सामने आ रहे हैं और बढ़ चढ़कर सरकार प्रशासन की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को 2 व्यापारियों ने मदद के लिए आगे आए और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को 50-50 हजार के चेक सौंपे. विधायक मेवाराम जैन ने सभी भामाशाहओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस लड़ाई को लड़ने के लिए सभी को अपना भरपूर सहयोग देना पड़ेगा.
विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि सभी को पता है कि इस लड़ाई को में सरकार अकेले निपट नहीं सकती. जिसके चलते बाड़मेर के भामाशाह सामने आ रहे हैं और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. गरीबों की मदद के लिए कोई आटे की गाड़ी दे रहा है तो कोई राशन सामग्री दे रहा है तो कोई सहायता राशि के चेक दे रहा है.
उन्होंने कहा कि यह इस बात को दर्शाते हैं कि इस मुश्किल की घड़ी में जो गहलोत सरकार की मंशा है कि किसी भी हाल में कोई गरीब भूखा ना सोए. उसके लिए लोग भी मदद कर रहे हैं जो सराहनीय है. विधायक ने कहा कि आज इसी कड़ी में दो अलग-अलग सुरेश बोहरा और बाबूलाल छाजेड़ ने 50-50 हजार राशि के चेक दिए हैं.
जैन ने बताया कि जिस तरीके से पिछले तीन-चार दिनों से लगातार लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा स्वर्गीय तन सिंह चौहान परिवार की ओर से उनके बेटे जोगिंद्र सिंह राजेंद्र सिंह चौहान ने पांच लाख के चेक और पांच सौ पैकेट खाने के दिए हैं.
बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में आगे आकर हमारा साथ दें ताकि हम इस लड़ाई को जीत पाएं. हमारा इतना ही मकसद है कि किसी तरीके से राजस्थान और हिंदुस्तान में कोरोना को हराना है और देश को जिताना है.