बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. ऐसे में पूरा देश इसकी पालना करता नजर आ रहा है. इस बीच बाड़मेर के बालोतरा में इसकी पालना सख्ती से की जा रही है. इसके चलते लोग अपने घरों में रहते है. वहीं, दूसरी ओर गोमाता से ही जिसकी पहचान बनी, जिन्होंने देश-विदेश में गायकी के माध्यम से अपनी पहचान बनाते हुए समूचे मारवाड़ का नाम रोशन किया है, वो प्रकाश माली आज के समय में सैकड़ों गोमाताओं के बीच बैठ अपने भजनों का गायन कर रहे है.
बता दें कि राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली इन दिनों में लॉकडाउन की पालना गोमाता के बीच अपने भजनों के माध्यम से कर रहे है. ऐसे में जब ETV BHARAT की टीम गायक प्रकाश माली से मिलने बालोतरा के एक गोशाला में अपने भजनों का गान कर रहे थे. क्षेत्र के ये प्रसिद्ध गायक आम दिनों में हजारों लोगों के बीच अपनी प्रस्तुति देते है.
पढ़ें- बाड़मेरः लोहे के छोटे बड़े औजार बेचने वाली 55 वर्षीय गरीब महिला अब ठेला चलाने को मजबूर
इस दौरान बातचीत के दौरान राष्ट्रवादी गायक प्रकाश माली ने कहा कि ये उनके जीवन के लिए सबसे बड़ी बात है कि हर बार लोगों के बीच भजन का गायन करते रहते है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से लगाया गया देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में वे उसका पालन करते हुए सुबह गोमाता के बीच पहुंच जाते है. इस दौरान गोशाला में सेवा कार्य करने के बाद वे भजनों का गायन करते है, उस वक्त उनके चारो ओर गोमाताएं आकर खड़ी हो जाती है.
उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे उन्हें गोमाता का प्यार मिल रहा हो. उनकी पहचान गोमाता से ही हुई है और लॉकडाउन की पालना भी वे गोमाता के बीच रहकर ही कर रहे है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहते हुए लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेसिंग की भी पालना करे, जिससे कोरोना संक्रमण की महामारी से बचा जा सके. इसके साथ ही उन्होंने गोमाता के लिए भी देशभर के लोगों से आह्वान किया कि आम आदमी की सेवा सहयोग के लिए हर कोई आगे आ रहा है, ऐसे में घर के बाहर आ रही गोमाता के लिए रोटी, चारा, पानी की भी व्यवस्था करें.