ETV Bharat / state

बायतू अस्पताल को मिली 75 बेड की स्वीकृति, सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश - barmer news

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि बाड़मेर के बायतू और धोरीमन्ना अस्पतालों चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इसी कड़ी में बायतू अस्पताल में 30 बेड से बढ़ाकर 75 बेड लगाने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

बाड़मेर बालोतरा न्यूज, barmer news
30 बेड से 75 बेड करने की मिली प्रशासनिक स्वीकृति
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:37 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:03 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). लम्बे समय से चिकित्सकीय अव्यवस्थाओं से जूझ रहे बायतू क्षेत्रवासियों के लिए अब खुश खबरी आई है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जिले में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार बहुत ही आवश्यक है, इसके लिए बायतू और धोरीमन्ना अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई गई है.

बता दें कि राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतू में वर्तमान में 30 बेड से बढ़ाकर 75 बेड करने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है. बायतू उपखण्ड क्षेत्र का भू -भाग भी क्षेत्रफल के लिहाज से विस्तृत होने के कारण मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है.

पढ़ें- लॉकडाउन मिसालः क्वॉरेंटाइन पीरियड काट रहे मजदूरों ने बदल दी स्कूल की सूरत

राष्ट्रीय राजमार्ग भी कस्बे के बीच में से गुजरने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं भी घटित होने के कारण आपातकालीन मामले भी बढ़ जाते हैं, मगर उसके अनुरूप मे उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित इस अस्पताल में सुविधाएं नहीं है.

पढ़ें: डूंगरपुर कोरोना मुक्त, पांचों लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

ओपीडी के हिसाब से स्टॉफ की भी भारी कमी होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड से बढ़ा कर 75 बेड करने की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी है. इस अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ने के साथ ही यहां कार्यरत चिकित्सकों समेत अन्य सभी कार्मिको के पद भी बढ़ जाएंगे.

34 से बढ़कर 65 होंगे पद

राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केंद्र बायतू मे राज्य सरकार के आदेशानुसार 75 बेड का अस्पताल हो जाने के बाद यहां चिकित्सकीय सुविधाओं का भी विस्तार हो जायेगा, जिसमें मुख्य रूप से कार्मिकों की संख्या बढ़ जायेगी. वर्तमान में इस अस्पताल में कुल 34 पद स्वीकृत हैं, जो बढ़कर अब 65 हो जायेंगे.

बालोतरा (बाड़मेर). लम्बे समय से चिकित्सकीय अव्यवस्थाओं से जूझ रहे बायतू क्षेत्रवासियों के लिए अब खुश खबरी आई है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जिले में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार बहुत ही आवश्यक है, इसके लिए बायतू और धोरीमन्ना अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई गई है.

बता दें कि राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतू में वर्तमान में 30 बेड से बढ़ाकर 75 बेड करने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है. बायतू उपखण्ड क्षेत्र का भू -भाग भी क्षेत्रफल के लिहाज से विस्तृत होने के कारण मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है.

पढ़ें- लॉकडाउन मिसालः क्वॉरेंटाइन पीरियड काट रहे मजदूरों ने बदल दी स्कूल की सूरत

राष्ट्रीय राजमार्ग भी कस्बे के बीच में से गुजरने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं भी घटित होने के कारण आपातकालीन मामले भी बढ़ जाते हैं, मगर उसके अनुरूप मे उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित इस अस्पताल में सुविधाएं नहीं है.

पढ़ें: डूंगरपुर कोरोना मुक्त, पांचों लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

ओपीडी के हिसाब से स्टॉफ की भी भारी कमी होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड से बढ़ा कर 75 बेड करने की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी है. इस अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ने के साथ ही यहां कार्यरत चिकित्सकों समेत अन्य सभी कार्मिको के पद भी बढ़ जाएंगे.

34 से बढ़कर 65 होंगे पद

राजकीय सामुदायिक चिकित्सा केंद्र बायतू मे राज्य सरकार के आदेशानुसार 75 बेड का अस्पताल हो जाने के बाद यहां चिकित्सकीय सुविधाओं का भी विस्तार हो जायेगा, जिसमें मुख्य रूप से कार्मिकों की संख्या बढ़ जायेगी. वर्तमान में इस अस्पताल में कुल 34 पद स्वीकृत हैं, जो बढ़कर अब 65 हो जायेंगे.

Last Updated : May 25, 2020, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.