समदड़ी (बाड़मेर). बंजर जमीन पर हरियाली लाने का यह काम संभव हुआ है समदड़ी कस्बे के राजकीय अस्पताल में कार्यरत एंबुलेंस ड्राइवर गोपाल परिहार की मेहनत से. जिन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों में बगीचे में कड़ी मेहनत करके पेड़-पौधों को पनपाया है. वहीं, अस्पताल में आने वाले मरीजों को पेड़-पौधे की छाया मिलेगी साथ ही ताजी हवा उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगी.
दरअसल, पर्यावरण प्रेमी अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर गोपाल परिहार ने डॉक्टर शिवमंगल नागल से अस्पताल परिसर की बंजर पड़ी जमीन पर पेड़-पौधे लगाकर बगीचा बनाने की बात कही. जिस पर अस्पताल के प्रभारी अधिकारी ने सहयोग करते हुए अस्पताल में पौधारोपण करने की अनुमति प्रदान करते हुए सहयोग दिया. साथ ही बगीचे में प्रतिदिन देखरेख व रखरखाव के कारण बगीचे में करीब 30 प्रजातियों के 200 सौ से अधिक पेड़-पौधों कारण आज यह हरा-भरा उद्यान बन गया है.
पढ़ें: राज्यसभा उप चुनाव के लिए 13 अगस्त को बीजेपी खोलेगी अपने पत्ते: सतीश पूनिया
डॉ. शिवमंगल नागल ने बताया कि एंबुलेंस ड्राइवर गोपाल के अथक प्रयासों व उसकी मेहनत की बदौलत आज यह पेड़-पौधे पनपे हैं. उन्होंने बताया कि ड्राइवर गोपाल ने इन पेड़ों को अपने बच्चों की तरह पाल पोस कर बड़ा किया है. इतना ही नहीं, इन पेड़-पौधों का नामकरण भी किया गया है. डॉ. नागल ने बताया कि यहां पर करीब 30 प्रजातियों के पेड़-पौधे हैं.
वहीं, ड्राइवर गोपाल बताते हैं कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को नींबू जैसे गुणकारी व अन्य छायादार पेड़-पौधे बड़े उपयोगी सिद्ध होंगे. इसी प्रेरणा के साथ हमने इस बगीचे को लगाया है. हमारी मेहनत आज रंग लाई है और बगीचे में सभी प्रकार के पेड़-पौधे विकसित हुए हैं.