बाड़मेर. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस आचार संहिता की पालना के लिए लगातार जिले भर में नाकाबंदी कर रही है. शनिवार सुबह बाड़मेर कोतवाली, सदर और ग्रामीण थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुजरात से आने वाली बसों की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने बिना हिसाब-किताब के 27 लाख रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की. साथ ही, 50 घी के डिब्बे, पटाखे समेत अन्य सामान भी जब्त किया है.
कोतवाली थाना अधिकारी गंगाराम खावा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शनिवार रात 3 बजे से चौहटन सर्किल पर कोतवाली सदर और ग्रामीण थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी की कार्रवाई की. इस दौरान गुजरात से आने वाली सभी बसों की तलाशी ली जा रही थी. तलाशी के दौरान बिना बिल के कुछ घी के डिब्बे मिले, जिन्हें जीएसटी टीम ने जब्त कर लिया. पुलिस को बसों में तलाशी के दौरान मिले पटाखे समेत अन्य सामानों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.
पढ़ें : Police Action in Dungarpur : 45 लाख के मसालों के साथ 10 लाख की शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि बसों में तलाशी के दौरान कई लोगों से 27 लाख रुपये की नकदी बरामद की है, जिनका उनके पास कोई हिसाब-किताब नहीं था. पुलिस ने एसएसटी टीम (स्टेटिक सर्विलेंस टीम) को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया.
नहीं ले जा सकते 50 हजार से अधिक कैश : बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिना किसी डॉक्यूमेंट और बिना किसी हिसाब-किताब के 50 हजार कैश से अधिक का परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस और एसएसटी टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं. पुलिस और एसएसटी टीमों ने अब तक अलग-अलग कार्रवाई में जिलेभर में एक करोड़ से अधिक की राशि बरामद की है.