बाड़मेर. लॉकडाउन के दौरान संवेदनशील इलाकों और संकरी गलियों में लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन की सहायता ले रही थी. इसकी सफलता देखने के बाद अब पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रत्येक जिले को एक-एक और रेंज मुख्यालयों को दो से पांच ड्रोन तक दिए गए हैं.
जिससे शहर में जुलूस, धरना-प्रदर्शन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इससे हर छोटी- बड़ी घटना के दौरान पुलिस को कानून व्यवस्था संभालने में काफी मदद मिलेगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से बाड़मेर पुलिस को एक ड्रोन दिया गया है. जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है.
पढ़ेंः विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : CM गहलोत
ड्रोन संचालन और इसकी देखरेख के लिए 4 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. इनमें से देवाराम और लूभाराम अजमेर पुलिस लाइन में आयोजित पांच दिवसीय ड्रोन का प्रशिक्षण प्राप्त कर आए हैं. अब इस ड्रोन की मदद से शहर में जुलूस, धरना-प्रदर्शन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश में हर जिले को ड्रोन दिए गए हैं. इस सामान्य ड्रोन का कैमरा ज्यादा दूरी और अच्छी क्वालिटी का है. ड्रोन कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम, धरपकड़ के काम में लिए जाएंगे. जिससे कानून व्यवस्था में काफी मदद मिलेगी. इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है. अब पुलिस आधुनिक तकनीक से लैस हुई है. इससे हर छोटी- बड़ी घटना के दौरान पुलिस को कानून व्यवस्था सम्भालने में काफी मदद मिलेगी.
पढ़ेंः शर्मनाक! चचेरी बहन का नहाते हुए बनाया Video, फिर 6 साल तक किया शोषण
बता दें कि लॉकडाउन में सोशल डिस्टेसिंग की पालना, मास्क और धारा 144 की पालना के लिए गलियों और संकरी इलाके में निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद निजी फोटोग्राफरों के ड्रोन किराए पर लिए गए थे. इनसे सभी जिलों में निगरानी की गई थी, जो काफी सफल रही. ऐसे में इस सफलता के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस विभाग को ड्रोन उपलब्ध करवाने की योजना पर कार्य किया है.