बाड़मेर. शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में शनिवार देर रात हुई एक युवक की हत्या प्रकरण में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई. इस मामले का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में शनिवार देर रात एक युवक के साथ दो बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट की. घटना में युवक घायल हो गया. बदमाश उसे अचेत अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए. आसपास के लोग ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस घटनाक्रम को लेकर परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या का अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें: एक युवक को बचाने के लिए 15 KM तक दौड़ती रही राजस्थान पुलिस, जानें आगे की कहानी
वहीं, परिजनों व समाज के लोगों ने मामले का खुलासा नहीं होने तक शव उठाने से मना कर दिया. पुलिस ने मामले को बढ़ता देख कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. बाड़मेर वृताधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक के भाई मेघसिंह ने कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी रही. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में रघुवीरसिंह और बांकसिंह ने आपसी रंजिश के चलते मारपीट कर श्रवनसिंह की हत्या करना कबूल किया है.