बाड़मेर. जिले की बालोतरा पुलिस ने देशभर में एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे 1 लाख 92 हजार नकदी के साथ ही 49 एटीएम कार्ड और सात मोबाइल बरामद किए गए हैं. अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि यह गैंग एटीएम फ्रॉड से करोड़ों रुपए ठग चुकी है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 14 तारीख को एसबीआई के अकाउंटेंट ने लिखित में शिकायत दी थी बालोतरा और उसके आसपास एसबीआई के 10 एटीएम हैं जहां से लगातार कुछ लोग एटीएम कार्ड से 15 लाख रुपए का गबन कर चुके हैं. इसके बाद बालोतरा पुलिस ने इसके लिए स्पेशल टीम बनाई. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ.
अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपने साथियों का एटीएम कार्ड लेकर एटीएम मशीन को हैक कर देते थे. उसके बाद उसमें ट्रांजेक्शन करते थे. इसी तरीके से लाखों रुपए अलग-अलग एटीएम में जाकर लूट चुके हैं. आरोपी अपने साथियों का एटीएम कार्ड उपयोग करने के बदले 50 फीसदी राशि अपने साथी को दे देते थे. इतना ही नहीं इस ग्रुप के सदस्यों ने राजस्थान सहित यूपी और उसके आसपास के प्रदेशों में इस तरीके की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
पढ़ें: भीलवाड़ा: ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, शव लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे भाजपा विधायक
पुलिस इन सभी चारों आरोपियों के रिकॉर्ड खंगालने में लगी है. साथ ही आस-पास के एटीएम के बारे में बैंकों से जानकारी मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन चारों ने मिलकर कितने लाख का चूना लगाया.