ETV Bharat / state

परिस्थितियां जरूर विपरीत हैं लेकिन हमारे मजबूत हौसलों के आगे कोविड हारेगा: मेवाराम जैन

बाड़मेर में कोरोना केस के बढ़ते संक्रमण को लेकर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि हमारे मजबूत हौसलों के चलते हम कोविड को हराएंगे. वहीं बाड़मेर में भामाशाह लगातार संकट के इस दौर में सहयोग कर रहे हैं.

Rajasthan news, बाड़मेर में कोरोना केस
बाड़मेर विधायक ने कहा कोरोना को हराएंगे
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:40 AM IST

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं है. कोविड हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है लेकिन आप सभी की दुआओं से हमारे मजबूत हौसलों के चलते कोविड को हराएंगे.

मेवाराम जैन ने कहा कि कितनी भी विपरीत परिस्थितियां आई लेकिन बाड़मेर में बेड की कमी नहीं आने दी. हमें इस बात की खुशी है कि बाड़मेर के डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों ने समर्पित भावना से कार्य कर रहे हैं. उसकी बदौलत हम आम आदमी की जिंदगी को बचाने में कामयाब हो रहे हैं.

भामाशाह लगातार कर रहे हैं सहयोग

कोविड के इस संकट काल में बाड़मेर में भामाशाह लगातार सहयोग कर रहे हैं. रविवार को नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल ने इस आपदा में आगे आते हुए युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री कोविड वैक्सीनेशन फंड में 15 लाख रुपए की राशि का चेक बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की उपस्थिति में जिला कलक्टर को सौंपा. इसी तरह होटल सचल फोर्ट के मालिक भीमसिंह सोढा ने भी 10 लाख का चेक कोविड वैक्सीनेशन फंड के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा. इसके अलावा पूर्व सभापति उषा जैन मांगीलाल जैन ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए. इसी प्रकार लीला देवी धर्मदास मूंदड़ा ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर महेश्वरी समाज को उपलब्ध करवाएं.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार

संभावित तूफान के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरते आमजन

विधायक जैन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले तीन दिन बाड़मेर जिले के लिए अहम है. संभावित खतरे को देखते हुए आमजन घरों में रहे और पूर्णतया सावधानी बरतें.

बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं है. कोविड हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है लेकिन आप सभी की दुआओं से हमारे मजबूत हौसलों के चलते कोविड को हराएंगे.

मेवाराम जैन ने कहा कि कितनी भी विपरीत परिस्थितियां आई लेकिन बाड़मेर में बेड की कमी नहीं आने दी. हमें इस बात की खुशी है कि बाड़मेर के डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों ने समर्पित भावना से कार्य कर रहे हैं. उसकी बदौलत हम आम आदमी की जिंदगी को बचाने में कामयाब हो रहे हैं.

भामाशाह लगातार कर रहे हैं सहयोग

कोविड के इस संकट काल में बाड़मेर में भामाशाह लगातार सहयोग कर रहे हैं. रविवार को नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल ने इस आपदा में आगे आते हुए युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री कोविड वैक्सीनेशन फंड में 15 लाख रुपए की राशि का चेक बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की उपस्थिति में जिला कलक्टर को सौंपा. इसी तरह होटल सचल फोर्ट के मालिक भीमसिंह सोढा ने भी 10 लाख का चेक कोविड वैक्सीनेशन फंड के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा. इसके अलावा पूर्व सभापति उषा जैन मांगीलाल जैन ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए. इसी प्रकार लीला देवी धर्मदास मूंदड़ा ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर महेश्वरी समाज को उपलब्ध करवाएं.

यह भी पढ़ें. COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार

संभावित तूफान के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरते आमजन

विधायक जैन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले तीन दिन बाड़मेर जिले के लिए अहम है. संभावित खतरे को देखते हुए आमजन घरों में रहे और पूर्णतया सावधानी बरतें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.