बाड़मेर. विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को बाड़मेर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांच की. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था से नाखुश नजर आए. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान विधायक जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था से नाखुश नजर आए. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी. साथ ही उनसे सरकार की नि:शुल्क जांच और दवा योजना के बारे में भी जानकारी ली.
यह भी पढ़ें. RLP सांसद बेनीवाल पर हमले का मामलाः राजस्थान के दो अफसर आज संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष होंगे पेश
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि जिला अस्पताल का दौरा कर यहां की व्यवस्थाएं देखकर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था कुछ सही नहीं लगी इसलिए चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि बजट में स्वीकृत राशि को किस तरह से जिला अस्पताल में प्लानिंग के साथ उपयोग में लेना है इसको लेकर भी चिकित्सा अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी.