बाड़मेर. जिले के बायतु थाना अंतर्गत 4 दिसंबर को अपहरण कर मारपीट करने और पैसे लूटने के मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों ने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. घटना को 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरएलपी के जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर एएसपी नरपत सिंह को ज्ञापन सौंपा.
पीड़ित खियाराम ने बताया कि 4 दिसंबर को वह बायतु बिजली घर के आगे खड़ा था. इस दौरान नामजद व्यक्ति ने कॉल करके मुझे बुलाया और सफेद बोलेरो कैंपर गाड़ी में अपहरण कर ले गए. इसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर मेरे साथ मारपीट की और जेब में रखे 15 हजार रुपये, मोबाइल, गाड़ी की चाबी निकाल लिए और बेहोशी की हालत में बीच रास्ते में फेंक गए.
पढ़ें: बहन के साथ थे अवैध संबंध, समझाने पर भी नहीं माना तो जिंदा जला दिया...दो सगे भाई गिरफ्तार
जिसके बाद लोगों ने अस्पताल भर्ती करवाया. बायतु थाने में लिखित रिपोर्ट दी गई है, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इधर, आरोपी लगातार राजीनामे का दबाव भी बना रहे हैं.
पढ़ें: धौलपुर में किसान पर लाठी-डंडों से हमला...आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
आरएलपी के जिला परिषद के सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि कुछ नाम से लोगों ने मारपीट की है, जिसके बाद पीड़ित बायतु थाने में मामला भी दर्ज करवाया. लेकिन, 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते पीड़ित पक्ष के साथ एएसपी नरपत सिंह से मुलाकात की है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.