बाड़मेर. 3 दिन से चल रहे निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का समापन हो गया है. 3 दिन चले इस शिविर में दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत के सामान बांटे गए. इस शिविर का आयोजन राठी रणछोड धर्मशाला ट्रस्ट, भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति, महावीर इंटरनेशनल जोधपुर और रतनरिखब भंसाली चैरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करवाया था.
इस दौरान मुख्य अतिथि बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, कि दिव्यांगों की सेवा करना पुण्य का काम है. समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए.
पढ़ें: डूंगरपुर पुलिस बेमिसालः मां की मौत के बाद तीन बच्चों के लालन-पालन का उठाया बीड़ा
इस अवसर पर डॉ. जगदीश चंद्र गांधी, विकास पंचाली, आलोक मेहता, संतोषमल, श्यामलाल राठी, रामेश्वर राठी, मेवाराम सोनी, हनुमान दास राठी, अनिल जोशी, भगवती देवी, गीता राठी, भावना राठी, मीना राठी, डिंपल तनुजा राठी, लक्ष्मीनारायण और संपत जैन मौजूद रहे.
ट्रस्ट के सदस्य धर्मेंद्र राठी ने बताया, कि इस तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर में जरूरतमंद दिव्यांगों को 19 ट्राई साइकिल, 11 व्हील चेयर, 27 के लीप ईयर, 34 श्रवण यंत्र, 20 स्ट्रीक और 25 कृत्रिम पांव लगाए गए.