ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों ली बैठक, डोर-टू-डोर सर्वे को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

author img

By

Published : May 21, 2021, 9:37 AM IST

बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु गुरुवार को सिवाना क्षेत्र के दौरे पर रहे. सिवाना पंचायत समिति सभागार में बाड़मेर जिला कलेक्टर ने ब्लॉक लेवल के सतर्कता कमेटियों के अधिकारियों से कोरोना को लेकर डोर टू डोर सर्वे का फीडबैक लिया. साथ ही अधिकारियों को डोर-टू-डोर सर्वे को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

Door to Door Survey in Barmer, Barmer District Collector Meeting
कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों ली बैठक

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने ब्लॉक लेवल की सतर्कता कमेटियों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सिवाना एसडीएम कुसुमलता चौहान ने जिला कलेक्टर को उपखंड के कोविड सेंटरों की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में सिवाना व समदड़ी दो तहसीलों पर कोविड सेंटर चल रहे हैं.

कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों ली बैठक

उन्होंने बताया कि सिवाना कोविड सेंटर को 18 बेड से शुरू किया था, जिसे 25 बेड कर दिया गया है. लगातार मरीज बढ़ रहे थे, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से मरीजों में कमी आई है. साथ ही वर्तमान में 17 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 16 ऑक्सीजन पर हैं और एक हाइ फ्लो पर है. बाकी सभी लो फ्लो पर हैं. साथ ही बताया कि कोविड सेंटरों को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन मशीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. मरीजों की रिकवरी रेट अच्छी है. ठीक हो कर घर जा रहे हैं.

कोरोना महामारी को गंभीरता से लेते हुए लेते हुए मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे द्वारा मरीजों को मेडिकल किट वितरण किए जा रहे हैं. जिससे मरीजों को काफी फायदा हो रहा है. साथ ही आने वाली तीसरी लहर को लेकर सतर्कता बरतने की बात की. मंत्री ने बताया कि जिस तरह से जिले में कोरोना कि दूसरी लहर से निपट रहे हैं. वहीं हमें सतर्कता रखनी है कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं करनी. सभी पीएचसी पर ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी.

पढ़ें- बाड़मेर: पेयजल संकट को लेकर 88 दिन से ग्रामीणों का धरना जारी, राजस्व मंत्री को दिया ज्ञापन

जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि यहां की टीम द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है. साथ ही यहां के उच्च अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिसर द्वारा प्रतिदिन पंचायतों पर डोर टू डोर सर्वे अच्छा हुआ है. साथ ही बताया कि कुछ क्षेत्रों में कोरोना मरीजों व संदिग्ध रोगियों की दैनिक जानकारी नहीं मिल रही है, जिसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, जो डोर टू डोर जाकर संदिग्ध रोगियों की जानकारी लेंगे.

वहीं रोगियों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के फॉर्मेट किए गए हैं, जिनका सर्वे कर जानकारी ली जाएगी. सर्वे में जिनकी भी तबीयत खराब पाई जाएगी, उन्हें कोविड-19 सेंटर भेजा जाएगा. पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई को लेकर जिसे टेंडर दिया गया था. वह सप्लाई नहीं कर रहा था. इसलिए उसका टेंडर कैंसिल कर दिया गया है और दूसरे को टेंडर दिया गया. जिसके द्वारा पानी सप्लाई की जा रही है. फिर भी कोई समस्या होती है, तो सुधार किया जायेगा.

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने ब्लॉक लेवल की सतर्कता कमेटियों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सिवाना एसडीएम कुसुमलता चौहान ने जिला कलेक्टर को उपखंड के कोविड सेंटरों की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में सिवाना व समदड़ी दो तहसीलों पर कोविड सेंटर चल रहे हैं.

कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों ली बैठक

उन्होंने बताया कि सिवाना कोविड सेंटर को 18 बेड से शुरू किया था, जिसे 25 बेड कर दिया गया है. लगातार मरीज बढ़ रहे थे, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से मरीजों में कमी आई है. साथ ही वर्तमान में 17 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 16 ऑक्सीजन पर हैं और एक हाइ फ्लो पर है. बाकी सभी लो फ्लो पर हैं. साथ ही बताया कि कोविड सेंटरों को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन मशीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. मरीजों की रिकवरी रेट अच्छी है. ठीक हो कर घर जा रहे हैं.

कोरोना महामारी को गंभीरता से लेते हुए लेते हुए मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे द्वारा मरीजों को मेडिकल किट वितरण किए जा रहे हैं. जिससे मरीजों को काफी फायदा हो रहा है. साथ ही आने वाली तीसरी लहर को लेकर सतर्कता बरतने की बात की. मंत्री ने बताया कि जिस तरह से जिले में कोरोना कि दूसरी लहर से निपट रहे हैं. वहीं हमें सतर्कता रखनी है कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं करनी. सभी पीएचसी पर ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी.

पढ़ें- बाड़मेर: पेयजल संकट को लेकर 88 दिन से ग्रामीणों का धरना जारी, राजस्व मंत्री को दिया ज्ञापन

जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि यहां की टीम द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है. साथ ही यहां के उच्च अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिसर द्वारा प्रतिदिन पंचायतों पर डोर टू डोर सर्वे अच्छा हुआ है. साथ ही बताया कि कुछ क्षेत्रों में कोरोना मरीजों व संदिग्ध रोगियों की दैनिक जानकारी नहीं मिल रही है, जिसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, जो डोर टू डोर जाकर संदिग्ध रोगियों की जानकारी लेंगे.

वहीं रोगियों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के फॉर्मेट किए गए हैं, जिनका सर्वे कर जानकारी ली जाएगी. सर्वे में जिनकी भी तबीयत खराब पाई जाएगी, उन्हें कोविड-19 सेंटर भेजा जाएगा. पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर ने बताया कि टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई को लेकर जिसे टेंडर दिया गया था. वह सप्लाई नहीं कर रहा था. इसलिए उसका टेंडर कैंसिल कर दिया गया है और दूसरे को टेंडर दिया गया. जिसके द्वारा पानी सप्लाई की जा रही है. फिर भी कोई समस्या होती है, तो सुधार किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.