बाड़मेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के बाद बाड़मेर प्रशासन अब पूरी तरह से सतर्क हो गया है. कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एसडीएम रोहित चौहान समेत प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतरता नजर आया. वहीं कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए कई दुकानों को सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई गई.
कोरोना काल में काफी समय बाद प्रशासनिक अमला एक बार फिर रात्रि के समय ग्रस्त करता हुआ नजर आया, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बाड़मेर में पिछले 4 दिनों से 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसे देखते हुए कोरोना की रोकथाम को लेकर कुछ कड़े कदम उठाए गए हैं.
इसी को लेकर बाड़मेर में रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है और उससे पहले आज दुकानों में कोविड-19 की गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई है. 5-7 दुकानों को सीज करने के साथ ही कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि इन दुकानों को 3 दिन के लिए सीज किया गया है. साथ ही आमजन से अपील की है कि कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इसलिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालन करें और दुकानों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें.
बता दें कि अप्रैल माह के साथ ही बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब कोविड-19 के एक्टिव केस 76 हो गए हैं. जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है. बाड़मेर में मंगलवार से आगामी 19 अप्रैल तक रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी गई है. वहीं कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.