बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. ऐसी स्थिति में लंबे लॉकडाउन के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने के लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है, जो बुधवार सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है. यह आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगी. ऐसे में मॉडिफाई लॉकडाउन लागू होने के साथ ही बाड़मेर के बाजारों में फिर से रौनक लौट आई है. हालांकि प्रशासन ने मॉडिफाई लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए 6 टीमों का गठन किया है.
पढ़ेंः Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद
कोरोना की रफ्तार थमने के साथ ही गहलोत सरकार ने आमजन को राहत देते हुए मॉडिफाई लॉकडाउन लागू कर छूट को प्रभावित किया है. जिसके चलते बुधवार को बाड़मेर के बाजार पूरी तरह खुले नजर आए और बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं, नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से चालान काटने की भी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही बाड़मेर प्रशासन की ओर से 6 टीमों का भी गठन किया गया है. जो मॉडिफाई लॉकडाउन की गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाएगी. वहीं, मॉडिफाई लॉकडाउन के पहले दिन उपखंड अधिकारी रोहित चौहान समेत प्रशासनिक अमला बाजारों का दौरा कर हालातों पर नजर बनाए हुए था और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई.
पढ़ेंः Rajasthan Board Exam : गहलोत सरकार के फैसले के पीछे कितना काम करेगा 'प्रियंका गांधी फैक्टर', जानें
उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि कोरोना के आंकड़ों में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने आमजन को राहत देते हुए मॉडिफाई लॉकडाउन लागू किया है. उन्होंने कहा कि मॉडिफाई लॉकडाउन लागू होने के बाद लंबे लॉकडाउन के बाद बाड़मेर के बाजार खुले हैं जिसकी वजह से बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ी है. उन्होंने कहा कि मॉडिफाई लॉकडाउन की गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने को लेकर प्रशासन की ओर से 6 टीमों का गठन किया गया है. जो गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाएगी और उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.