ETV Bharat / state

टीका लगाने में बाड़मेर राज्य में पांचवे स्थान पर, टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह - बाड़मेर में कोरोना के कुल मरीज

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना प्रोटोकॉल कोल लेकर प्रशासन सख्त है. वहीं, बाड़मेर में लोगों में कोरोना टीकारण को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. जिससे बाड़मेर राज्य में टीके लगाने में बाड़मेर जिला पांचवे स्थान पर है.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें , Corona Vaccination in Barmer
कोरोना टीकाकरण में बाड़मेर 5वें स्थान पर
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 5:02 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोविड-19 के मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने कोरोना प्रटोकॉल के साथ ही कोरोना टीकाकरण को लेकर विशेष रुप से जोर दिया जा रहा है. सरहदी बाड़मेर में टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है यही वजह है कि राज्य में टीके लगाने में बाड़मेर जिला पांचवे स्थान पर रहा. वहीं, बढ़ते कोविड पॉजिटिव को देखते सैम्पलिंग को भी बढ़ा दिया गया है.

कोरोना टीकाकरण में बाड़मेर 5वें स्थान पर

अप्रैल माह के साथ ही लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जिसे देखते हुए टीकाकरण को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है. वहीं लोगों में भी टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए टीका लगाना जरूरी है, इसी सोच को लेकर जिले में लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा रहे हैं. जिले में 3 लाख 1 हजार 868 लोगों ने टीके की प्रथम खुराक और 35 हजार 21 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक लगवाई है.

पढ़ें- राजस्थान: एयर कमोडोर एलके जैन ने संभाला NCC निदेशालय जयपुर के उप महानिदेशक का पदभार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चरणबद्ध तरीके से चल रहे टीकाकरण अभियान में आगे आकर टीका लगवाने का आह्वान किया और साथ ही गाइडलाइन का पालन करें और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ख्याल रखें.

बता दें कि होली पर्व के बाद से ही अचानक कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है वहीं, जिले में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के साथ अपनी अहम भूमिका निभाकर कार्य कर रहा है और सैम्पलिंग की संख्या में बढ़ोतरी की है. वहीं, टीकाकरण बूथों पर लोग उत्साह के साथ आगे आकर टीकाकरण अभियान में भाग ले रहे हैं.

बाड़मेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोविड-19 के मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने कोरोना प्रटोकॉल के साथ ही कोरोना टीकाकरण को लेकर विशेष रुप से जोर दिया जा रहा है. सरहदी बाड़मेर में टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है यही वजह है कि राज्य में टीके लगाने में बाड़मेर जिला पांचवे स्थान पर रहा. वहीं, बढ़ते कोविड पॉजिटिव को देखते सैम्पलिंग को भी बढ़ा दिया गया है.

कोरोना टीकाकरण में बाड़मेर 5वें स्थान पर

अप्रैल माह के साथ ही लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है जिसे देखते हुए टीकाकरण को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है. वहीं लोगों में भी टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए टीका लगाना जरूरी है, इसी सोच को लेकर जिले में लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा रहे हैं. जिले में 3 लाख 1 हजार 868 लोगों ने टीके की प्रथम खुराक और 35 हजार 21 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक लगवाई है.

पढ़ें- राजस्थान: एयर कमोडोर एलके जैन ने संभाला NCC निदेशालय जयपुर के उप महानिदेशक का पदभार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चरणबद्ध तरीके से चल रहे टीकाकरण अभियान में आगे आकर टीका लगवाने का आह्वान किया और साथ ही गाइडलाइन का पालन करें और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ख्याल रखें.

बता दें कि होली पर्व के बाद से ही अचानक कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है वहीं, जिले में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग सतर्कता के साथ अपनी अहम भूमिका निभाकर कार्य कर रहा है और सैम्पलिंग की संख्या में बढ़ोतरी की है. वहीं, टीकाकरण बूथों पर लोग उत्साह के साथ आगे आकर टीकाकरण अभियान में भाग ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.