बाड़मेर. योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने एक धर्म विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. बाबा रामदेव जिले के पन्नाणियों का तला गांव स्थित धर्मपुरी महाराज के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और जगरामपुरी महाराज के भंडारे के निमित्त आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म की प्रशंसा करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कार्यों की भी सराहना की.
नमाज पढ़ो, फिर जो मन में आए वो करो
धर्मसभा को संबोधित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि चारों तरफ समाज में पाप बढ़ रहा है. इस पाप को साफ करने का काम बड़ों से लेकर बच्चों तक को करना होगा. उन्होंने धर्म विशेष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी भी मुसलमान से पूछो कि उसका धर्म क्या कहता है तो कहेगा कि दिन में 5 बार नमाज पढ़ो फिर जो मन में आए वो करो. चाहे जितना पाप करो. वह इस्लाम का मतलब नमाज ही समझते हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान नमाज जरूर पढ़ते हैं क्योंकि उन्हें यही सिखाया जाता है. नमाज पढ़कर कुछ भी करो लेकिन हिन्दू धर्म में ऐसा नहीं सिखाया जाता है.
पढ़ें. बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'
ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार
बाबा रामदेव ने ईसाई धर्म को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि चर्च में जाओ और मोमबत्ती जलाओ फिर ईसा मसीह के सामने खड़े हो जाओ और सारे पाप नष्ट हो जाएंगे. उन्होंने धर्म विशेष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुसलमानों का स्वर्ग का मतलब पायजामा पहनो और मूंछ कटवाकर टोपी पहन लो, ऐसा इस्लाम या कुरान में कहते हैं. यह लोग कहते हैं कि ऐसा करने से जन्नत में तुम्हारी जगह पक्की हो जाएगी.
बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार है लेकिन फिर भी लोग मूंछ कटवा रहे हैं, सिर पर टोपी पहन रहे हैं, ये बस पागलपन है. सारी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करने के चक्कर में पड़े हैं. इतना बोलने के बाद बाबा रामदेव ने सफाई देते हुए कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन लोग उसी चक्कर में पड़े हैं. कोई कहता है कि पूरी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करेंगे और कोई कहता है कि ईसाईयत में तब्दील कर देंगे. लेकिन तब्दील करने का कोई एजेंडा उनके पास नहीं हैं. हिंदू या सनातन धर्म में ऐसा नहीं है. योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ईश्वर ने केवल मनुष्य जाति बनाई है. बाकी जातियां तो हम सब ने बनाई है. हिंदू धर्म को अनेक जातियों में बांट दिया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हम सब एक ईश्वर की संतान हैं. सभी समान है. उन्होंने कहा कि आपस में किसी तरह का भेदभाव न रखते हुए मिलजुल कर रहना है. उन्होंने कहा कि पॉलीटिशियन लोग बड़े खतरनाक होते हैं लोगों को जातियों में बांट देते हैं. ये तो अच्छा है कि हिंदुस्तान को प्रधानमंत्री अच्छा मिला है और सनातन धर्मी है. देवी-देवता और भगवान को मानने वाला है.
इससे पूर्व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाबा रामदेव और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज भी पहुंचे. यहां ढोल-नगाड़ों के साथ आयोजन समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने धर्मपुरी मंदिर में दर्शन किए फिर धर्मसभा स्थल पर पहुंचे जहां पर जगराम पुरी महाराज और स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने उनका स्वागत किया.