ETV Bharat / state

Azadi ka Amrit Mahotsav: बीआरओ ने पाकिस्तान से लगती हिल टॉप पर लहराया तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) को सफल बनाने के लिए सेना की बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की 96 आरसीसी ने पाकिस्तान से लगती हुई पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े हिल टॉप पर तिरंगा लहराया है.

BRO hoisted Indian Flag on hill top of Barmer
बीआरओ ने पाकिस्तान से लगती हिल टॉप पर लहराया तिरंगा
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 3:45 PM IST

बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (Har Ghar Tiranga Campaign) को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर (DP) बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगा दी है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सेना की बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की 96 आरसीसी ने पाकिस्तान से लगती हुई पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े हिल टॉप पर तिरंगा लहराया है.

पाकिस्तान से महज कुछ किलोमीटर पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन के हिल स्टेशन पर इससे पहले शायद ही इस तरीके का नजारा किसी ने देखा होगा. हाथों में तिरंगा और मन में देशभक्ति की अदम साहस लिए कुल 42 अधिकारी और जवानों की टोली, 10 किलोमीटर लंबी ट्रैकिंग करते हुए 500 मीटर ऊंची चौहटन हिल टॉप की चढ़ाई करके तिरंगा लहराया. साथ ही भारत माता की जयकारे लगाए. साथ ही देशवासियों से आह्वान किया कि हर घर पर तिरंगा फहराया जाए.

बीआरओ ने पाकिस्तान से लगती हिल टॉप पर लहराया तिरंगा

बीआरओ की 96 आरसीसी असिस्टेंट इंजीनियर नरेंद्र सिंह मालवीय ने बताया कि इस समय अमृत महोत्सव 75 साल के उपलक्ष में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. उसी के अंतर्गत पहली बार हिल स्टेशन चोहटन पर पहाड़ों के बीच तिरंगा लेकर जवान और अफसर ने हिल टॉप तिरंगा लहराया है. ऑफिसर विश्वजीत पांडेय बताते हैं कि यकीनन यह पल हमारे लिए भी गौरवांवित करने वाला पल था.

पढे़ं. Tiranga Yatra 2022: 'हर घर तिरंगा' नारे के साथ देशभक्ति के रंग में रंगी कावड़ यात्रा, दौसा की सड़कों पर दिखा 300 फीट लम्बा तिरंगा

बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोगों को सोशल मीडिया पर अपील कर रहे हैं.

बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (Har Ghar Tiranga Campaign) को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर (DP) बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगा दी है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सेना की बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की 96 आरसीसी ने पाकिस्तान से लगती हुई पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े हिल टॉप पर तिरंगा लहराया है.

पाकिस्तान से महज कुछ किलोमीटर पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन के हिल स्टेशन पर इससे पहले शायद ही इस तरीके का नजारा किसी ने देखा होगा. हाथों में तिरंगा और मन में देशभक्ति की अदम साहस लिए कुल 42 अधिकारी और जवानों की टोली, 10 किलोमीटर लंबी ट्रैकिंग करते हुए 500 मीटर ऊंची चौहटन हिल टॉप की चढ़ाई करके तिरंगा लहराया. साथ ही भारत माता की जयकारे लगाए. साथ ही देशवासियों से आह्वान किया कि हर घर पर तिरंगा फहराया जाए.

बीआरओ ने पाकिस्तान से लगती हिल टॉप पर लहराया तिरंगा

बीआरओ की 96 आरसीसी असिस्टेंट इंजीनियर नरेंद्र सिंह मालवीय ने बताया कि इस समय अमृत महोत्सव 75 साल के उपलक्ष में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. उसी के अंतर्गत पहली बार हिल स्टेशन चोहटन पर पहाड़ों के बीच तिरंगा लेकर जवान और अफसर ने हिल टॉप तिरंगा लहराया है. ऑफिसर विश्वजीत पांडेय बताते हैं कि यकीनन यह पल हमारे लिए भी गौरवांवित करने वाला पल था.

पढे़ं. Tiranga Yatra 2022: 'हर घर तिरंगा' नारे के साथ देशभक्ति के रंग में रंगी कावड़ यात्रा, दौसा की सड़कों पर दिखा 300 फीट लम्बा तिरंगा

बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोगों को सोशल मीडिया पर अपील कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.