ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव : भारत-पाक सीमा पर साइकिल रैली का आगाज...कैलाश चौधरी ने क्या कहा, सुनिये - आजादी का अमृत महोत्सव

राजस्थान के बाड़मेर जिले के भारत-पाकिस्तान की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम के तहत रायथनवाला पोस्ट से लेकर गुजरात के केवड़िया सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैचू तक इंडिया ग्रीन इंडिया एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य से साइकिल रैली का आगाज हुआ. इसे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाई.

cycle rally of bsf
सीमा सुरक्षा बल की साइकिल रैली
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 6:57 PM IST

बाड़मेर. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीओपी पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने साइकलिस्ट और बीएसएफ के जवानों से मुलाकात कर माल्यार्पण कर उनका हौसला अफजाई किया. चौधरी ने रैली के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी.

इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ द्वारा रैली निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि साइकिल रैली देश में एकता का संदेश देगी जो कि अपने आप में सराहनीय काम है.

पढ़ें : स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा गिराने का आरोप, भड़के गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार साइकिल रैली में गुजरात फ्रंटियर के 15 साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं जो कि बॉर्डर पर फिट इंडिया ग्रीन इंडिया एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर सीमा सुरक्षा बल की साइकिल रैली बॉर्डर से सटे गांव में होते हुए 723 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 27 अक्टूबर को गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैचू केवड़िया पहुंचेगी, जहां पर इसका समापन किया जाएगा.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी...

रैली का समापन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होगा जो सरदार पटेल को समर्पित है...

वहीं, जैसलमेर में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी इस रैली के प्रतिभागियों से मिले और उन्हें शुभकामनाएं प्रेसित की. इस साइकिल रैली के प्रतिभागी रास्ते में आने वाले विभिन्न स्थानों पर बीएसएफ के भूतपूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवार से भी मिलेंगे.

इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि उन्हें इस कार्यक्रम में शिरकत करने का अवसर मिला, क्योंकि देश के जवानों के कारण ही देश सुरक्षित है और उनके बीच आना एक सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि भारत के एकीकरण में तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विशेष भूमिका रही और इस रैली का समापन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होगा जो सरदार पटेल को समर्पित है.

बाड़मेर. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीओपी पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने साइकलिस्ट और बीएसएफ के जवानों से मुलाकात कर माल्यार्पण कर उनका हौसला अफजाई किया. चौधरी ने रैली के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी.

इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीएसएफ द्वारा रैली निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि साइकिल रैली देश में एकता का संदेश देगी जो कि अपने आप में सराहनीय काम है.

पढ़ें : स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा गिराने का आरोप, भड़के गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार साइकिल रैली में गुजरात फ्रंटियर के 15 साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं जो कि बॉर्डर पर फिट इंडिया ग्रीन इंडिया एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर सीमा सुरक्षा बल की साइकिल रैली बॉर्डर से सटे गांव में होते हुए 723 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 27 अक्टूबर को गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैचू केवड़िया पहुंचेगी, जहां पर इसका समापन किया जाएगा.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी...

रैली का समापन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होगा जो सरदार पटेल को समर्पित है...

वहीं, जैसलमेर में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी इस रैली के प्रतिभागियों से मिले और उन्हें शुभकामनाएं प्रेसित की. इस साइकिल रैली के प्रतिभागी रास्ते में आने वाले विभिन्न स्थानों पर बीएसएफ के भूतपूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवार से भी मिलेंगे.

इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि उन्हें इस कार्यक्रम में शिरकत करने का अवसर मिला, क्योंकि देश के जवानों के कारण ही देश सुरक्षित है और उनके बीच आना एक सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि भारत के एकीकरण में तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विशेष भूमिका रही और इस रैली का समापन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होगा जो सरदार पटेल को समर्पित है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.