ETV Bharat / state

पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का BJP नेता को गाली देते हुए कथित ऑडियो VIRAL - बाड़मेर न्यूज़

बीजेपी से पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का तथाकथित कार्यकर्ता के साथ एक ऑडियो वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि इसमें वे एक भाजपा कार्यकर्ता से बात करते हुए एक केन्द्रीय राज्य मंत्री के बारे में भी अपशब्द कह रहे हैं.

Barmer News, कर्नल सोनाराम चौधरी
पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का ऑडियो वायरल
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 8:30 AM IST

बाड़मेर. बीजेपी से पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का तथाकथित कार्यकर्ता के साथ एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कर्नल सोनाराम चौधरी कथित रूप से एक केंद्रीय राज्य मंत्री पर जमकर बरस रहे हैं और कुछ उनके बारे में अपशब्द भी कह रहे हैं. हाल ही में पंचायती राज चुनाव में कर्नल सोनाराम चौधरी ने जिला प्रमुख पद के लिए बीजेपी से अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन बीजेपी पार्टी ने उनसे किनारा कर दिया था और इसी बात से कर्नल सोनाराम चौधरी लगातार खफा नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत ने की समीक्षा बैठक, कहा- बेहतर प्रबंधन से नियंत्रण में है कोविड...अब वैक्सीनेशन की तैयारी

इस कथित ऑडियो में सोनाराम चौधरी खुद के साथ भाजपा नेताओं के द्वारा धोखा देने की बात कर रहे हैं. बातचीत के दौरान भाजपा नेताओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते सुनाई पड़ रहे हैं. यह बातचीत किसी भाजपा कार्यकर्ता के साथ ही बताई जा रही है. ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि कर्नल सोनाराम चौधरी 4 बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं. साल 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कर्नल सोनाराम चौधरी को भाजपा की सदस्यता दिलाकर बाड़मेर-जैसलमेर से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया था जिसमें कर्नल सोनाराम ने दिवंगत जसवंतसिंह को शिकस्त दी थी. लेकिन. 2019 में बीजेपी ने कर्नल सोनाराम चौधरी का टिकट काट दिया और उसके बाद से वह लगातार बीजेपी से खफा चल रहे थे.

पढ़ें: अलवर: गरीबों और असहाय महिलाओं की सेवा के लिए विधायक संजय शर्मा ने अपना घर आश्रम को भेंट की एंबुलेंस

वहीं, हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज चुनाव में से पहले कर्नल सोनाराम चौधरी ने जयपुर से लेकर दिल्ली तक अपनी दावेदारी पेश करते हुए दो दर्जन से ज्यादा जिला परिषद की सीटों की मांग की. लेकिन, बीजेपी ने इसे पूरी तरीके से खारिज कर दिया और उसी के बाद से ही पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी लगातार केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित कई भाजपा नेताओं पर जबरदस्त तरीके से आरोप लगा रहे हैं. इस पूरे मामले में बीजेपी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.

बाड़मेर. बीजेपी से पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का तथाकथित कार्यकर्ता के साथ एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कर्नल सोनाराम चौधरी कथित रूप से एक केंद्रीय राज्य मंत्री पर जमकर बरस रहे हैं और कुछ उनके बारे में अपशब्द भी कह रहे हैं. हाल ही में पंचायती राज चुनाव में कर्नल सोनाराम चौधरी ने जिला प्रमुख पद के लिए बीजेपी से अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन बीजेपी पार्टी ने उनसे किनारा कर दिया था और इसी बात से कर्नल सोनाराम चौधरी लगातार खफा नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत ने की समीक्षा बैठक, कहा- बेहतर प्रबंधन से नियंत्रण में है कोविड...अब वैक्सीनेशन की तैयारी

इस कथित ऑडियो में सोनाराम चौधरी खुद के साथ भाजपा नेताओं के द्वारा धोखा देने की बात कर रहे हैं. बातचीत के दौरान भाजपा नेताओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते सुनाई पड़ रहे हैं. यह बातचीत किसी भाजपा कार्यकर्ता के साथ ही बताई जा रही है. ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि कर्नल सोनाराम चौधरी 4 बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं. साल 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कर्नल सोनाराम चौधरी को भाजपा की सदस्यता दिलाकर बाड़मेर-जैसलमेर से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया था जिसमें कर्नल सोनाराम ने दिवंगत जसवंतसिंह को शिकस्त दी थी. लेकिन. 2019 में बीजेपी ने कर्नल सोनाराम चौधरी का टिकट काट दिया और उसके बाद से वह लगातार बीजेपी से खफा चल रहे थे.

पढ़ें: अलवर: गरीबों और असहाय महिलाओं की सेवा के लिए विधायक संजय शर्मा ने अपना घर आश्रम को भेंट की एंबुलेंस

वहीं, हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज चुनाव में से पहले कर्नल सोनाराम चौधरी ने जयपुर से लेकर दिल्ली तक अपनी दावेदारी पेश करते हुए दो दर्जन से ज्यादा जिला परिषद की सीटों की मांग की. लेकिन, बीजेपी ने इसे पूरी तरीके से खारिज कर दिया और उसी के बाद से ही पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी लगातार केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित कई भाजपा नेताओं पर जबरदस्त तरीके से आरोप लगा रहे हैं. इस पूरे मामले में बीजेपी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 8:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.