बालोतरा (बाड़मेर). एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव और पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शिरकत की. साथ ही इस दौरान राजस्व मंत्री ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संसार में ज्ञान विकास की सीढ़ी है. इससे सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है. छात्र समय का पूरा सदुपयोग करें. कड़ी मेहनत कर कामयाब बनें.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार प्राप्त करें. अनुशासन और नम्रता के गुण को अपनाएं. चौधरी ने कहा कि कम संसाधन के बावजूद महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने की सराहना की. संसार में समय और ज्ञान सबसे कीमती होता है. छात्र इसका पूरा-पूरा सदुपयोग करें.
प्राचार्य डॉ. प्रतिभा सिंघवी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में कम संसाधन और व्याख्याताओं के रिक्त पदों के बावजूद कैटेगरी को प्राप्त किया गया है. महाविद्यालय में आज भी व्यख्याताओं के पद रिक्त हैं. वहीं महाविद्यालय में आज कई आवश्यकता है जिनको दूर करना है.
अतिथियों ने वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों, पढ़ाई, खेल में अव्वल रहने वाले छात्र -छात्राओं को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भगवत सिंह जसोल, चम्पालाल सुंदेशा, छात्र संघ अध्यक्ष गिरधारीलाल चौधरी, उपाध्यक्ष पारसमल मौजूद थे. प्रो. फरसाराम सराणा ने संचालन और प्रो. प्रतिभा सिंघवी ने आभार ज्ञापित किया.