बाड़मेर. जिले में शिव थाना क्षेत्र स्थित गूंगा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को एसपी खीम सिंह भाटी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन गांव के एक वृद्ध व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने को लेकर सौंपा गया.
क्या है मामला
असल में घटना 17 सितंबर की है. जब गूंगा गांव के बुजुर्ग पुरखाराम गांव के भारमलाई तलाई के पास बकरियां बकरियां चरा रहे थे. तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पुरखाराम के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई. जिसके बाद से ही उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है.
पढ़ें. बेटी की अकाल मृत्यु को लेकर दर-दर भटकता एक पिता...प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
पुलिस का क्या रहा रोल
पीड़ित परिजनों के मुताबिक एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है. पर पुलिस इस मामले में हाथ पे हाथ धरे बैठी हुई है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है. परिजनों ने बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहें हैं. जिससे उनकी जान को खतरा है.