बाड़मेर. मंत्रिमंडल विस्तार की तमाम खबरों के बीच अब कांग्रेस के विधायक ने जयपुर में डेरा डालना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को अचानक ही बाड़मेर कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन पचपदरा से और विधायक मदन प्रजापत जयपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पहले से ही जयपुर में है. चौहटन से कांग्रेस के विधायक पदमाराम भी जयपुर में डेरा डाले हुए हैं.
मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरों के बीच अब बाड़मेर जिले के कांग्रेस की 6 में से 3 विधायक ओर एक मंत्री जयपुर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार बाड़मेर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन गुरुवार को जयपुर से बाड़मेर आए थे लेकिन फिर अचानक की दोपहर के समय शुक्रवार को जयपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं शाम होते होते पचपदरा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत अचानक की जयपुर के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें. सोनिया गांधी का फोकस अब पायलट-गहलोत चैप्टर पर, कैबिनेट विस्तार जुलाई में संभव, KC वेणुगोपाल और माकन आज आएंगे जयपुर
इसी बीच पायलट खेमे के कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी शनिवार को अपने विधानसभा के क्षेत्र के दौरे पर हैं. पिछले 2 दिन से वह लगातार अपने विधानसभा के दौरे पर हैं. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक अमीन खान शिव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. विधायक अमीन खान का जयपुर जाने का कार्यक्रम रविवार का बताया जा रहा है.
मारवाड़ कांग्रेस का गढ़ बाड़मेर जिले में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है क्योंकि मेवाराम, मदन प्रजापत औरअमीन खान तीनों ने कुछ दिन पहले दिल्ली में अजय माकन से मुलाकात की थी.