बाड़मेर. जोधपुर संभाग के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर के एमबीसी राजकीय महाविद्यालय में पहली बार पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कॉलेज की स्थापना के बाद से प्रथम वर्ष 1999-2000 से लेकर 2019 तक की छात्राओं ने शिरकत किया.
वहीं इस सम्मेलन में परिचय सत्र में पूर्व छात्राओं ने कैटवॉक करते हुए रोचक अनुभव साझा किए. पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर शुरु किया गया. डॉ सुथार ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्राएं कॉलेज में कल्याण कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इसे और बेहतर बनाने में सहयोग करें.
इस दौरान पूर्व छात्रा परिषद कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. जिसमें योगिता जोशी, हेमलता शर्मा, निर्मला चौधरी, ममता जैन, कंचन मालू, वीरी चौधरी, आरती विश्नोई, हेमलता जागिड़, कंचन जांगिड़ नवीना, मोनिका खत्री और मीना जांगिड़ शामिल है. इन छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने इस अवसर पर मिलकर 32 हजार 5 सौ 40 रुपए कॉलेज कार्यों के लिए एकत्रित किए.
पढ़े: जयपुर : दूसरे दिन भी सचिवालय में समय पर नहीं पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी
वहीं इस अवसर पर मांगीलाल डाया, लाल सांखला घनश्याम, बिठू सूरज प्रकाश, गायत्री तंवर, सरिता लीलड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुष्मिता जैन, रुचिका बोथरा, कंचन मालू, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष स्वरूपी सुथार और उपाध्यक्ष जया शर्मा समेत तमाम छात्राएं उपस्थित थी.
वहीं सत्र 2015 की छात्रा निहारिका गोयल ने कहा कि पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है. आज फिर से कॉलेज आकर बड़ा अच्छा लग रहा है. कई पुराने दोस्त मिले और जो इस कार्यक्रम में फ्रेंड नहीं पहुंच पाई है. उनको मिस कर रहे हैं.
पढ़े: प्रदेश कांग्रेस के अधिवेशन में तय समय तक नहीं पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता
सत्र 2000 की छात्रा रेखा शर्मा ने बताया कि कॉलेज में इस तरह का आयोजन हमारे लिए सौभाग्य की बात है. फिर से कॉलेज जाने का मौका मिला किसी फंक्शन को अटेंड करने में इतनी खुशी नहीं मिलती. आज फिर से कॉलेज जाकर इतनी खुशी मिली है कि जिसका कोई ठिकाना नहीं है. इस कॉलेज की वजह से ही हमें आगे बढ़ने का अवसर मिला नहीं तो हमें 12वीं के बाद घर बिठा दिया जाता था. आज मैं स्टाफ नर्स पद पर कार्यरत हूं.