ETV Bharat / state

एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में पहली बार पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन का आयोजन...छात्राओं ने साझा किए अपने अनुभव

बाड़मेर की एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पूर्व छात्राओं ने अपने अनुभव को साझा किया और कॉलेज में हर संभव सहयोग देने का वादा भी किया. वहीं वर्षों बाद फिर से कॉलेज पहुंचने पर सभी पूर्व छात्राएं काफी उत्साहित नजर आ रही थी.

Alumni Conference organized in MBC Girls College, एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 6:48 PM IST

बाड़मेर. जोधपुर संभाग के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर के एमबीसी राजकीय महाविद्यालय में पहली बार पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कॉलेज की स्थापना के बाद से प्रथम वर्ष 1999-2000 से लेकर 2019 तक की छात्राओं ने शिरकत किया.

बाड़मेर में एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन

वहीं इस सम्मेलन में परिचय सत्र में पूर्व छात्राओं ने कैटवॉक करते हुए रोचक अनुभव साझा किए. पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर शुरु किया गया. डॉ सुथार ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्राएं कॉलेज में कल्याण कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इसे और बेहतर बनाने में सहयोग करें.

इस दौरान पूर्व छात्रा परिषद कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. जिसमें योगिता जोशी, हेमलता शर्मा, निर्मला चौधरी, ममता जैन, कंचन मालू, वीरी चौधरी, आरती विश्नोई, हेमलता जागिड़, कंचन जांगिड़ नवीना, मोनिका खत्री और मीना जांगिड़ शामिल है. इन छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने इस अवसर पर मिलकर 32 हजार 5 सौ 40 रुपए कॉलेज कार्यों के लिए एकत्रित किए.

पढ़े: जयपुर : दूसरे दिन भी सचिवालय में समय पर नहीं पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी

वहीं इस अवसर पर मांगीलाल डाया, लाल सांखला घनश्याम, बिठू सूरज प्रकाश, गायत्री तंवर, सरिता लीलड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुष्मिता जैन, रुचिका बोथरा, कंचन मालू, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष स्वरूपी सुथार और उपाध्यक्ष जया शर्मा समेत तमाम छात्राएं उपस्थित थी.

वहीं सत्र 2015 की छात्रा निहारिका गोयल ने कहा कि पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है. आज फिर से कॉलेज आकर बड़ा अच्छा लग रहा है. कई पुराने दोस्त मिले और जो इस कार्यक्रम में फ्रेंड नहीं पहुंच पाई है. उनको मिस कर रहे हैं.

पढ़े: प्रदेश कांग्रेस के अधिवेशन में तय समय तक नहीं पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता

सत्र 2000 की छात्रा रेखा शर्मा ने बताया कि कॉलेज में इस तरह का आयोजन हमारे लिए सौभाग्य की बात है. फिर से कॉलेज जाने का मौका मिला किसी फंक्शन को अटेंड करने में इतनी खुशी नहीं मिलती. आज फिर से कॉलेज जाकर इतनी खुशी मिली है कि जिसका कोई ठिकाना नहीं है. इस कॉलेज की वजह से ही हमें आगे बढ़ने का अवसर मिला नहीं तो हमें 12वीं के बाद घर बिठा दिया जाता था. आज मैं स्टाफ नर्स पद पर कार्यरत हूं.

बाड़मेर. जोधपुर संभाग के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर के एमबीसी राजकीय महाविद्यालय में पहली बार पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कॉलेज की स्थापना के बाद से प्रथम वर्ष 1999-2000 से लेकर 2019 तक की छात्राओं ने शिरकत किया.

बाड़मेर में एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन

वहीं इस सम्मेलन में परिचय सत्र में पूर्व छात्राओं ने कैटवॉक करते हुए रोचक अनुभव साझा किए. पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर शुरु किया गया. डॉ सुथार ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्राएं कॉलेज में कल्याण कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इसे और बेहतर बनाने में सहयोग करें.

इस दौरान पूर्व छात्रा परिषद कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. जिसमें योगिता जोशी, हेमलता शर्मा, निर्मला चौधरी, ममता जैन, कंचन मालू, वीरी चौधरी, आरती विश्नोई, हेमलता जागिड़, कंचन जांगिड़ नवीना, मोनिका खत्री और मीना जांगिड़ शामिल है. इन छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने इस अवसर पर मिलकर 32 हजार 5 सौ 40 रुपए कॉलेज कार्यों के लिए एकत्रित किए.

पढ़े: जयपुर : दूसरे दिन भी सचिवालय में समय पर नहीं पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी

वहीं इस अवसर पर मांगीलाल डाया, लाल सांखला घनश्याम, बिठू सूरज प्रकाश, गायत्री तंवर, सरिता लीलड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुष्मिता जैन, रुचिका बोथरा, कंचन मालू, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष स्वरूपी सुथार और उपाध्यक्ष जया शर्मा समेत तमाम छात्राएं उपस्थित थी.

वहीं सत्र 2015 की छात्रा निहारिका गोयल ने कहा कि पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है. आज फिर से कॉलेज आकर बड़ा अच्छा लग रहा है. कई पुराने दोस्त मिले और जो इस कार्यक्रम में फ्रेंड नहीं पहुंच पाई है. उनको मिस कर रहे हैं.

पढ़े: प्रदेश कांग्रेस के अधिवेशन में तय समय तक नहीं पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता

सत्र 2000 की छात्रा रेखा शर्मा ने बताया कि कॉलेज में इस तरह का आयोजन हमारे लिए सौभाग्य की बात है. फिर से कॉलेज जाने का मौका मिला किसी फंक्शन को अटेंड करने में इतनी खुशी नहीं मिलती. आज फिर से कॉलेज जाकर इतनी खुशी मिली है कि जिसका कोई ठिकाना नहीं है. इस कॉलेज की वजह से ही हमें आगे बढ़ने का अवसर मिला नहीं तो हमें 12वीं के बाद घर बिठा दिया जाता था. आज मैं स्टाफ नर्स पद पर कार्यरत हूं.

Intro:बाड़मेर

बाड़मेर के एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में पहली बार पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन का हुआ आयोजन , पूर्व छात्राओं ने साझा की अपने अनुभव

बाड़मेर की एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन का हुआ आयोजन पूर्व छात्राओं ने साझा किए अपने अनुभव और कॉलेज में सहयोग का किया वादा वर्षों बाद फिर से कॉलेज पहुंचने पर उत्साहित दिखी पूर्व छात्राएं जो आज अलग अलग क्षेत्रों में नौकरी कर रही है


Body:जोधपुर संभाग के सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर के एमबीसी राजकीय महाविद्यालय में पहली बार पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज की स्थापना के बाद से प्रथम वर्ष 1999-2000 से लेकर 2019 तक की छात्राएं भाग लेने पहुंची इस सम्मेलन में परिचय सत्र में पूर्व छात्राओं ने कैटवॉक करते हुए रोचक अनुभव साझा किए । पूर्व छात्रा परिषद सम्मेलन कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित के साथ हुआ कॉलेज प्राचार्य डॉ कुमार सुथार और पूर्व छात्राओं में कीर्ति शांति सकुतला ने किया डॉ सुथार ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्राएं कॉलेज में कल्याण कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इसे और बेहतर बनाने में सहयोग करें कॉलेज छात्राओं से खचाखच भरे सेमिनार हॉल में पिछले वर्षों की छात्राओं ने जहां अपने अनुभव बयान किए वहीं संगीत की धुन पर जमकर थिरकते दिखे कार्यक्रम समन्वयक प्रो मुकेश पंसारी ने बताया कि एक अन्य सत्र में इन्हीं छात्राओं ने ग्रुप डिस्कशन में कॉलेज की बेहतरीन की खातिर किए जाने वाले कार्यों और अलुम्नी के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की इस दौरान पूर्व छात्रा परिषद कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें योगिता जोशी हेमलता शर्मा निर्मला चौधरी ममता जैन कंचन मालू वीरी चौधरी आरती विश्नोई हेमलता जागिड़ कंचन जांगिड़ नवीना और मोनिका खत्री तथा मीना जांगिड़ शामिल है इन छात्रों और स्टाफ सदस्यों इस अवसर पर मिलकर ₹32540 कॉलेज कार्यों के लिए एकत्रित किए। इस अवसर पर मांगीलाल डाया लाल सांखला घनश्याम बिठू सूरज प्रकाश गायत्री तंवर सरिता लीलड़ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुष्मिता जैन रुचिका बोथरा कंचन मालू वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष स्वरूपी सुथार उपाध्यक्ष जया शर्मा समेत तमाम छात्राएं उपस्थित थी इस सम्मेलन मेंसत्र 1999 की पूर्व छात्रा छाया दुलानी ने कॉलेज में पढ़ रही अपनी बेटी साथ पहुंची


Conclusion:पूर्व छात्राओं ने साझा किए अपने अनुभव

कई सालों बाद फिर से कॉलेज हाय तो बड़ा अच्छा लग रहा है पुराने दोस्तों से मिली तो उनके साथ इंजॉय किया और टीचर से मिले तो पुरानी यादें ताजा हो गई खासकर हमने चुनाव वक्त में बड़ा एंजॉय किया था - वीणा माक्कड़ ,सत्र 2015 की छात्रा

पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है आज फिर से कॉलेज आकर बड़ा अच्छा लग रहा है कई पुराने दोस्त मिले और जो इस कार्यक्रम में फ्रेंड नहीं आई उनको मिस कर रहे हैं हमारा पांच ग्रुप हुआ करता था कॉलेज मे दो फ्रेंड मिली है तीन नहीं उन्हें मिस कर रहे हैं इस तरह के आयोजन होने चाहिए -निहारिका गोयल- सत्र 2015 की छात्रा

कॉलेज में इस तरह का आयोजन हमारे लिए सौभाग्य की बात है फिर से कॉलेज जाने का मौका मिला किसी फंक्शन को अटेंड करने में इतनी खुशी नहीं मिलती आज फिर से कॉलेज जाकर इतनी खुशी मिली है कि जिसका कोई ठिकाना नहीं है इस कॉलेज की वजह से ही हमें आगे बढ़ने का अवसर मिला नहीं तो हमें 12वीं के बाद घर बिठा दिया जाता था आज मैं स्टाफ नर्स पद पर कार्यरत हूं- रेखा शर्मा ,सत्र 2000 की छात्रा

मैं वर्तमान में थर्ड ग्रेड शिक्षिका हूं कॉलेज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला कॉलेज की यादें बहुत अच्छी थी जब पता चला कि कॉलेज में इस तरह का आयोजन हो रहा है तो मे जैसलमेर से अपनी नहीं बच्ची के साथ आई हूं आज हमारा पूरा 2014का बेच आया है पुराने फ्रेंड्स मिले हैं इस कार्यक्रम में आकर बहुत बहुत अच्छा लगा इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए जिससे अपने लिए जीने का मौका मिलता है नहीं तो हम घर परिवार नौकरी में उलझे रह जाते हैं - प्रमिला , सत्र 2014 की छात्रा


बाईट - रेखा शर्मा , सत्र 2000 की छात्रा

बाईट - प्रमिला , सत्र 2014 की छात्रा

बाईट - डॉ हुकमाराम सुथार ,कॉलेज प्राचार्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.