ETV Bharat / state

तिलवाड़ा पशु मेला किसानों एवं पशुपालकों की समृद्धि का भी बड़ा माध्यम: नरेंद्र तोमर

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर रविवार को तिलवाड़ा पशु मेले में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेला किसानों एवं पशुपालकों की समृद्धि का भी बड़ा माध्यम है.

tilwara cattle Fair Barmer
श्री मल्लीनाथ पशु मेले में नरेंद्र तोमर
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 10:32 PM IST

बाड़मेर. जिले के तिलवाड़ा में चल रहे श्री मल्लीनाथ पशु मेले में रविवार को कई नए रिकॉर्ड बने. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से देश की सबसे विशाल कृषि प्रदर्शनी के अवलोकन एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" के वितरण को लेकर केंद्र सरकार के चार मंत्री एक साथ कार्यक्रम में पहुंचे. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान पहुंचे वही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने उनकी आगवानी की.

किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वीरों की धरती बाड़मेर पहुंच कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मालानी के जन-जन में वीर मल्लीनाथ जी की वीरता और शौर्य परिलक्षित हो रहा है. यहां के किसानों में पशु पालकों ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत एवं नवाचारों के साथ देश के सामने हमेशा मिसाल पेश की है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों में पशुपालकों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनकी आमदनी बढ़ाने को लेकर काम कर रही है.

पढ़ें. लोकतंत्र की दुहाई देने का अधिकार कांग्रेस के पास नहीं: नरेंद्र सिंह तोमर

फसल बीमा पॉलिसी से किसानों को मिलेगा लाभ : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को बीमा पॉलिसी मिलना उनके लिए लाभप्रद है. इसके साथ ही क्षतिपूर्ति प्राप्त करने व शिकायत करने की प्रक्रिया में भी किसनों को सुविधा मिलेगी. किसानों को अप्रत्याशित मौसम और प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न होने वाली हानि को कम करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करके उनकी आय को सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि कृषि विभाग के साथ पशु पालन और दुग्ध उत्पादन को भी मज़बूत करना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं. साथ ही देश में पशुधन का प्रबंधन करने वाले किसानों के लिए नवाचारों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

कृषि मंत्री तोमर ने की ऊंट की सवारी
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जन-जन की आस्था का प्रतीक श्री मल्लीनाथ पशु मेला केवल श्रद्धा ही नहीं समृद्धि का भी बड़ा माध्यम है. कैलाश चौधरी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ऊंट की सवारी कर देश भर में प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक श्री मल्लीनाथ जी पशु मेला, तिलवाड़ा (बाड़मेर) की भव्यता का दर्शन करवाया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मंत्री गणों के आगमन से निश्चित रूप से मेले की सकारात्मक छवि पूरे देश भर में फैलेगी और पशुपालकों का उत्साहवर्धन होगा.

बाड़मेर. जिले के तिलवाड़ा में चल रहे श्री मल्लीनाथ पशु मेले में रविवार को कई नए रिकॉर्ड बने. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से देश की सबसे विशाल कृषि प्रदर्शनी के अवलोकन एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" के वितरण को लेकर केंद्र सरकार के चार मंत्री एक साथ कार्यक्रम में पहुंचे. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान पहुंचे वही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने उनकी आगवानी की.

किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वीरों की धरती बाड़मेर पहुंच कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मालानी के जन-जन में वीर मल्लीनाथ जी की वीरता और शौर्य परिलक्षित हो रहा है. यहां के किसानों में पशु पालकों ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत एवं नवाचारों के साथ देश के सामने हमेशा मिसाल पेश की है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों में पशुपालकों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनकी आमदनी बढ़ाने को लेकर काम कर रही है.

पढ़ें. लोकतंत्र की दुहाई देने का अधिकार कांग्रेस के पास नहीं: नरेंद्र सिंह तोमर

फसल बीमा पॉलिसी से किसानों को मिलेगा लाभ : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को बीमा पॉलिसी मिलना उनके लिए लाभप्रद है. इसके साथ ही क्षतिपूर्ति प्राप्त करने व शिकायत करने की प्रक्रिया में भी किसनों को सुविधा मिलेगी. किसानों को अप्रत्याशित मौसम और प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न होने वाली हानि को कम करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करके उनकी आय को सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि कृषि विभाग के साथ पशु पालन और दुग्ध उत्पादन को भी मज़बूत करना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं. साथ ही देश में पशुधन का प्रबंधन करने वाले किसानों के लिए नवाचारों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

कृषि मंत्री तोमर ने की ऊंट की सवारी
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जन-जन की आस्था का प्रतीक श्री मल्लीनाथ पशु मेला केवल श्रद्धा ही नहीं समृद्धि का भी बड़ा माध्यम है. कैलाश चौधरी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ऊंट की सवारी कर देश भर में प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक श्री मल्लीनाथ जी पशु मेला, तिलवाड़ा (बाड़मेर) की भव्यता का दर्शन करवाया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मंत्री गणों के आगमन से निश्चित रूप से मेले की सकारात्मक छवि पूरे देश भर में फैलेगी और पशुपालकों का उत्साहवर्धन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.