बाड़मेर. नगर निकाय चुनाव परिणामों के बाद भाजपा ने 25 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने जिलाध्यक्षों में फेरबदल कर बाड़मेर समेत 25 जिलाध्यक्षों की घोषणा की है. आदुराम मेघवाल को बाड़मेर का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है.
आदुराम मेघवाल को बाड़मेर का जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है. लोग उनके आवास पर पहुंचकर मालाएं पहनाकर बधाइयां दे रहे हैं. आपको बता दें कि मेघवाल इससे पहले भी बाड़मेर के जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. भाजपा ने उन पर दोबारा भरोसा जताया है. पंचायती राज चुनाव से ठीक पहले उन्हें बाड़मेर की जिम्मेदारी सौंप दी है. माना जा रहा है कि बाड़मेर में बीजेपी नगर निकाय चुनाव में गुटबाजी के चलते कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है.
यह भी पढे़ं. बाड़मेरः भारतमाला प्रोजेक्ट में अवाप्त भूमि का उचित मुआवजा दिलवाने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर बीजेपी के नए अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने जो उन पर जिम्मेदारी सौंपी है, वह उन पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे. आगामी पंचायत राज चुनाव को लेकर मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस के 365 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट है.
युवाओं को किया गया 3 हजार 500 सौ रुपए देने का वादा भी कांग्रेस पूरा नहीं कर पाई है. जनता कांग्रेस से दुखी है. पंचायती राज चुनाव में जनता की भाजपा पर नजर है. जिसके चलते हम जिला प्रमुख और सभी पंचायतों में प्रधान बनाएंगे.