बाड़मेर. राजस्थान पुलिस के एडीजी संजय अग्रवाल गुरुवार को एक दिवसीय औचक दौरे पर पहुंचे. यहां बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने उनकी अगुवाई की. जिसके बाद एडीजी संजय अग्रवाल ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.
राजस्थान पुलिस के एडीजी संजय अग्रवाल गुरुवार को बाड़मेर जिले के औचक दौरे पर पहुंचे जहां पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने उनकी अगवानी की जिसके बाद एडीजी ने बाड़मेर पुलिस कंट्रोल रूम में जिला पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली और इसके साथ ही उन्होंने जिले के लंबित मामलों को लेकर विस्तार से जानकारी ली.
पढ़ें- देहदान: 95 वर्षीय बुजुर्ग बच्ची देवी का शव मेडिकल कॉलेज को सौंपा
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, बाड़मेर उप अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा और जिले के विभिन्न थानों के थानाधिकारी बैठक में मौजूद रहे. बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जिले में क्राइम और लंबित प्रकरणों के बारे में आईजी को विस्तार से जानकारी दी. बैठक के दौरान एडीजी संजय अग्रवाल ने जिले में लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनके जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.