ETV Bharat / state

राजस्थान और पंजाब में ड्रोन से हथियार और ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान: एडीजी बीएसएफ वेस्टर्न कमांड

सीमा सुरक्षा बल वेस्टर्न कमांड के एडीजी एनएस जामवाल ने पहली बार गुजरात फ्रंटियर के बाड़मेर की सीमा चौकियों का दौरा किया. इस दौरान अमृत महोत्सव में साइकिल यात्रा कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए. वहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान और पंजाब में पाकिस्तान ड्रोन से हथियार और ड्रग्स सप्लाई कर रहा है.

राजस्थान और पंजाब सीमा, पाकिस्तान की गतिविधियां , एडीजी बीएसएफ वेस्टर्न कमांड, Rajasthan and Punjab border,  Pakistan's activities, ADG BSF Western Command
एडीजी बीएसएफ वेस्टर्न कमांड का बाड़मेर दौरा
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:58 PM IST

बाड़मेर. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि सीमा पर तैनात जवान और सेना उनके मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल वेस्टर्न कमांड के एडीजी एनएस जामवाल ने पहली बार गुजरात फ्रंटियर के बाड़मेर सीमा चौकियों का दौरा करने के दौरान अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा में जवानों के साथ ग्रामीणों को भी संबोधित किया.

एडीजी बीएसएफ वेस्टर्न कमांड का बाड़मेर दौरा

उन्होंने कहा कि इस इलाके की सीमा जिस देश से लगती है, उससे हमारा इतिहास अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले वह जम्मू कश्मीर में थे. जम्मू कश्मीर के बारे में अब सभी सुनते होंगे कि लगातार आतंकवाद की घटनाएं वहां हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एडीजी एनएस जामवाल ने कहा कि राजस्थान और पंजाब की सीमा पर पाक अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है और ड्रोन के जरिए हथियार से लेकर ड्रग्स तक सप्लाई किए जा रहे हैं.

पढ़ें. भारत-पाकिस्तान T-20 मैच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उठाए सवाल, कहा- संबंध अच्छे नहीं तो मैच पर भी विचार होना चाहिए

ऐसे में अब दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा सुरक्षा बल के साथ आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है. सीमा सुरक्षा बल की ओर से अमृत महोत्सव के तहत साइकिल यात्रा का आगाज किया गया था. इस दौरान एडीजी जवानों के साथ ही ग्रामीणों को भी संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में पाक पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान और पंजाब में पाकिस्तान ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार सप्लाई कर रहा है.

बाड़मेर. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि सीमा पर तैनात जवान और सेना उनके मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल वेस्टर्न कमांड के एडीजी एनएस जामवाल ने पहली बार गुजरात फ्रंटियर के बाड़मेर सीमा चौकियों का दौरा करने के दौरान अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा में जवानों के साथ ग्रामीणों को भी संबोधित किया.

एडीजी बीएसएफ वेस्टर्न कमांड का बाड़मेर दौरा

उन्होंने कहा कि इस इलाके की सीमा जिस देश से लगती है, उससे हमारा इतिहास अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले वह जम्मू कश्मीर में थे. जम्मू कश्मीर के बारे में अब सभी सुनते होंगे कि लगातार आतंकवाद की घटनाएं वहां हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एडीजी एनएस जामवाल ने कहा कि राजस्थान और पंजाब की सीमा पर पाक अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है और ड्रोन के जरिए हथियार से लेकर ड्रग्स तक सप्लाई किए जा रहे हैं.

पढ़ें. भारत-पाकिस्तान T-20 मैच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उठाए सवाल, कहा- संबंध अच्छे नहीं तो मैच पर भी विचार होना चाहिए

ऐसे में अब दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा सुरक्षा बल के साथ आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है. सीमा सुरक्षा बल की ओर से अमृत महोत्सव के तहत साइकिल यात्रा का आगाज किया गया था. इस दौरान एडीजी जवानों के साथ ही ग्रामीणों को भी संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में पाक पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान और पंजाब में पाकिस्तान ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार सप्लाई कर रहा है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.