बाड़मेर. शहर से 3 किमी दूर नेशनल हाईवे चौहटन सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात एक इनोवा पलटने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य युवक घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बर्थडे पार्टी से 4 युवक बाड़मेर की ओर इनोवा में लौट रहे थे. तेज रफ्तार के कारण इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें घायल अवस्था में बाड़मेर की राजकीय अस्पताल लाया गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने रात को मौके पर पहुंचकर शव को राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढे़ं- कोटाः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 1 दर्जन घायल
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात चौहटन सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी पलटने से गाड़ी में सवार दो युवकों की मौत हो हुई है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार की वजह से या फिर युवक नशे में होने की की वजह से यह हादसा होना की संभावना है. पुलिस ने मंगलवार को मृतकों के शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.