बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा उपखंड क्षेत्र में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. मंगलवार को समदड़ी क्षेत्र में कुछ दिन पहले मुंबई से लौटी एक गर्भवती महिला कोरोन वायरस से संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि, मंगलवार को पॉजिटिव मिली ये गर्भवती महिला अपने पती के साथ मुंबई से लौटी थी. वहां से आने के बाद महिला को 24 मई को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसपर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, अस्पताल के कार्मिकों ने ट्रैवल हिस्ट्री के आधार इस गर्भवती महिला के सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद मंगलवार को आई रिपोर्ट में महिला कोरोना से संक्रमित मिली है. लेकिन उसके पती की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना संक्रमित इस महिला को अब जोधपुर रेफर कर दिया गया है.
निजी अस्पताल में करवाई थी सोनोग्राफी...
गर्भवती महिला ने शहर के निजी अस्पताल में 23 मई को सोनोग्राफी करवाई थी. ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटे चिकित्सा विभाग को जब इस बात का पता चला तो, उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने आनन-फानन में निजी अस्पताल का दौरा कर संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः न्याय योजना के लिए कांग्रेस का अभियान 28 मई को, पायलट ने सभी से ऑनलाइन जुड़ने का किया आग्रह
प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार ने बताया कि, अस्पताल में सोनोग्राफी करवाने की सूचना मिलने पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निजी अस्पताल को सीज कर दिया है. साथ ही अस्पताल की डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी और अन्य स्टॉफ को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है और 28 मई को इन सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. इसके अलावा अस्पताल में संपर्क में आए सभी लोगों की सूची बनाई जा रही है.