ETV Bharat / state

बाड़मेर: इलाज के दौरान युवक की मौत, 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज - मारपीट में घायल युवक

बाड़मेर के सिवाना कस्बे में एक माह पहले हुए मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान गई, जिसके मृतक के पिता ने सिवाना थाना पुलिस में चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया हैं. वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी हैं.

बाड़मेर की खबर, Barmer news
इलाज के दौरान युवक की मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:56 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले में सिवाना कस्बे के पादरू रोड पर करीब एक माह पहले एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना के बाद घायल युवक कानाराम का गुजरात में उपचार चल रहा था. वहीं, शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर सिवाना थाना पुलिस में मृतक के पिता ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया हैं.

इलाज के दौरान युवक की मौत

सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि थानाराम देवासी निवासी रड़माल की ढाणी आहोर ने सिवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर बताया कि मेरा पुत्र कानाराम जो उदयपुर के गीतांजलि कॉलेज में में बी-फार्मा का पढ़ाई कर रहा था, जिसका चार लोगों की ओर से अपरहण कर बंधक बना लिया गया था और सिवाना में पादरू रोड पर बेरहमी से मारपीट की गई.

पढ़ें- कोरोना को लेकर बाड़मेर प्रशासन सख्त, मॉल और मंदिर-मस्जिद को करवाया बंद

रिपोर्ट ने बताया गया कि बीते 16 फरवरी को मेरे साले ने फोन पर सूचना दी कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है, जिसको गुजरात के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जब वे अस्पताल पहुंचे तो बेटा बेहोश हालात में मिला, जिसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसको लेकर मृतक के पिता ने सिवाना पुलिस थाने में जगदीश उर्फ जोमा पुत्र कसनाराम देवासी, भीखाराम पुत्र बागाराम देवासी, लाखाराम देवासी निवासी जयसिंह गुडा और मोटाराम देवासी निवासी बालवाड़ा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया हैं.

शव को लेकर सिवाना पहुंचे परिजन

गुजरात अस्पताल में कानाराम की मौत के बाद परिजनों की ओर से शुक्रवार को उसके शव को सिवाना लाया गया, जहां पुलिस ने सिवाना के राजकीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं.

सिवाना (बाड़मेर). जिले में सिवाना कस्बे के पादरू रोड पर करीब एक माह पहले एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना के बाद घायल युवक कानाराम का गुजरात में उपचार चल रहा था. वहीं, शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर सिवाना थाना पुलिस में मृतक के पिता ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया हैं.

इलाज के दौरान युवक की मौत

सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि थानाराम देवासी निवासी रड़माल की ढाणी आहोर ने सिवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर बताया कि मेरा पुत्र कानाराम जो उदयपुर के गीतांजलि कॉलेज में में बी-फार्मा का पढ़ाई कर रहा था, जिसका चार लोगों की ओर से अपरहण कर बंधक बना लिया गया था और सिवाना में पादरू रोड पर बेरहमी से मारपीट की गई.

पढ़ें- कोरोना को लेकर बाड़मेर प्रशासन सख्त, मॉल और मंदिर-मस्जिद को करवाया बंद

रिपोर्ट ने बताया गया कि बीते 16 फरवरी को मेरे साले ने फोन पर सूचना दी कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है, जिसको गुजरात के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. जब वे अस्पताल पहुंचे तो बेटा बेहोश हालात में मिला, जिसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसको लेकर मृतक के पिता ने सिवाना पुलिस थाने में जगदीश उर्फ जोमा पुत्र कसनाराम देवासी, भीखाराम पुत्र बागाराम देवासी, लाखाराम देवासी निवासी जयसिंह गुडा और मोटाराम देवासी निवासी बालवाड़ा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया हैं.

शव को लेकर सिवाना पहुंचे परिजन

गुजरात अस्पताल में कानाराम की मौत के बाद परिजनों की ओर से शुक्रवार को उसके शव को सिवाना लाया गया, जहां पुलिस ने सिवाना के राजकीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.