बाड़मेर. शहर के सुभाष चौक में मंगलवार को स्वर्णकार जगदंबा माता मंदिर के पास एक मकान निर्माण कार्य के दौरान छज्जे के गिर जाने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
बता दें कि राजकीय अस्पताल में घायल मजदूर का प्राथमिक उपचार और विभिन्न जांचों के बाद हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने इलाज के लिए उसे जोधपुर रेफर कर दिया. वहीं प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार शहर के सुभाष चौक में एक पुराने मकान में निर्माण कार्य चल रहा था, जहां पर मजदूर अनवर खान मजदूरी का काम कर रहा था और छज्जा गिरने के साथ ही वह दूसरी मंजिल की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा और उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई.
पढ़ेंः बूंदीः कार की टक्कर से घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे बाड़मेर की राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका तुरंत ही उपचार शुरू कर दिया और विभिन्न जांचों के बाद हालात गंभीर होने के चलते उसे चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर कर दिया. फिलहाल घायल मजदूर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.