बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को भी यहां एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. जिसे प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर भेजा दिया है. साथ ही महिला की ट्रैवल हिस्ट्री और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.
बता दें कि, कोरोना पॉजिटिव आने वाली 60 वर्षीय महिला ने तीन दिन पहले डायरिया की वजह से पचपदरा राजकीय चिकित्सालय में चेकअप करवाया था. उसके बाद उपचार के लिए चिकित्सक ने उसे बालोतरा शहर के राजकीय नाहटा अस्पताल भेजा दिया. महिला का दो दिन से नाहटा अस्पताल में उपचार चल रहा था. जहां उसकी कोरोना जांच के लिया सैम्पल लेकर रिपोर्ट आने से पहले ही घर भेज दिया गया था. महिला का लोकेशन नहीं मिलने से प्रशासन और चिकित्सा विभाग को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. मगर शहर के नया बस स्टेंड पर महिला मिल गई. तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली.
ब्लॉक सीएमएचओं डॉ. आरआर सुथार ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के पचपदरा में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रशासन और चिकित्सा विभाग संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने वाली महिला एक छात्रावास में भोजन बनाया करती है. कोरोना संक्रमित महिला पचपदरा से ऑटो में सवार होकर बालोतरा आ रही थी. तभी प्रशासन ने नया बस स्टैंड के समीप ऑटो रूकवार महिला को कोविड केयर सेंटर भेजा. साथ ही ऑटो में सवार चार लोगों सहित संपर्क में आए अन्य लोगों की खोजबीन जारी है.
पढ़ेंः Exclusive: बीजेपी विधायकों को पूनिया की चेतावनी, कहा- चुनाव में गलती की, तो भुगतनी पड़ेगी सजा
महिला की रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद तहसीलदार नरेश सोनी ने जिस इलाके में महिला रहती थी, उस इलाके का जायजा लेते हुए मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है.