बाड़मेर. अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं और आपके किसी पहचान वाले का व्हाट्सएप पर मैसेज आ जाए और बोले मैं परेशानी में हूं और मुझे पैसों की सख्त जरूरत है तो उसके खाते में पैसे ट्रांसफर करने से पहले सावधान हो जाएं, क्योंकि आप किसी ठगी का शिकार हो सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बाड़मेर में ऐसी ही ठगी का दर्जन और लोग शिकार हो चुके हैं.
दरअसल, बाड़मेर में व्हाट्सएप हैकर ठगी करने का मामला सामने आया है. व्हाट्सएप हैकर ने ना केवल पीड़ित की डीपी इस्तेमाल कर कर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया, बल्कि उनके जान पहचान के लोगों से अपने खाता बैंक खाते में एक लाख से ज्यादा रुपए जमा करवा कर ऐठ लिए. बाड़मेर पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः ठग्स ऑफ अजमेरः हैकर्स ने झांसा देकर बैंक खाते से उड़ाए 10 हजार रुपए
सावधान रहें, सतर्क रहें......
सोशल मीडिया पर इन दिनों हैकर लगातार ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही घटना बाड़मेर जिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव के साथ घटी. हैकर ने NHM अधिकारी सचिन भार्गव के व्हाट्सएप नंबर को हैक कर फोटो चुराया और दूसरे नंबर से व्हाट्सएप बनाया और उनके परिचितों को संदेश भेजा कि वह अस्पताल में है उन्हें तुरंत 5 हजार रुपये की आवश्यकता है. इसके बाद उनके मिलने वालों ने बिना देरी किए हैकर द्वारा बताए गए खाता संख्या में राशि ट्रांसफर कर दी. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सचिन भार्गव ने एसपी से मुलाकात कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.