बाड़मेर. कोतवाली थाने में फर्जी कोतवाल बन एक व्यक्ति द्वारा व्यापारी के साथ 85 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. शहर के एक व्यापारी से आरोपी ने फोन करके खुद को कोतवाल बताते हुए 85 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए. जब आरोपी को पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गया तो उसने कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया.
पीड़ित व्यापारी कमल सिंघल ने बताया कि 23 मई को उसके पास फोन आया. जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने खुद को शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह बताया. उसने फोन पर कहा कि उसके रिश्तेदार बीमार हैं, जो सोजत से अहमदाबाद जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए 70 हजार की जरूरत है. अर्जेंट खाते में ट्रांसफर करवा दो. 2 दिन में वापस लौटा दूंगा.
पढ़ें- राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूटी करोड़ों की रकम, हालत नाजुक
व्यापारी ने बताया कि इस पर उसने अपने परिचित से कहकर 70 हजार रुपये ट्रांसफर करवा दिए. 2 दिन बाद फिर डिमांड पर 15 हजार रुपये और उसके खाते में ट्रांसफर करवा दिए. उसके बाद फोन नंबर बंद हो गया. जब 7 जून को पैसे वापस लेने के लिए कॉल किया तो कोतवाल ने बताया कि उन्होंने कोई पैसे नहीं लिए. जिसके बाद पता चला कि वह किसी ठगी का शिकार हो गया. जिस पर उसने लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें- चूरूः ट्रक ने मारी बैलगाड़ी को टक्कर, हादसे में युवती की मौत
शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी ने लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मोबाइल नंबर और खाता नंबर के आधार पर उक्त मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी परिचित का नाम लेकर कॉल आए और पैसे आदि की डिमांड करे तो एक बार अपने परिचित और आसपास के लोगों से कन्फर्म करने के बाद उसकी मदद करें. अन्यथा आप किसी ठगी का शिकार हो सकते हैं.