बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान में कोरोना के कुल 23 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं बाड़मेर प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने को लेकर काफी अलर्ट है. सिवाना क्षेत्र के मोकलसर कस्बे में कुछ दिनों पहले मक्का (साउदी अरब) से आई वृद्ध महिला को चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार होम आइसोलेशन में रखा गया था. विभाग द्वारा विदेश से लौटी 80 साल की वृद्धा को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में आइसोलेशन के लिए लाया गया है.
चिकित्सा विभाग की माने तो जिले में अभी तक एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं है, लेकिन इसके बाद भी एहतियात के तौर पर इन सभी लोगों को घर में ही रहने को लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं बीट कांस्टेबल को भी इनकी निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही निर्देशों की पालना ना करने पर प्रशासन को कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग लगातार डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपायों की जानकारी भी दे रहा है. साथ ही विदेश से आए लोगों की लगातार स्क्रीनिंग कर रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कमलेश चौधरी ने संदिग्ध पर नजर बनाए रखने, सैनिटाइजर, मास्क और आवश्यक दवाओं की कमी ना पड़ने देने और अफवाहों को नियंत्रण करने के कोरोना से बचाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- भारत में चार मौतों के बाद मरीजों की संख्या 242, कल लगेगा देश में जनता कर्फ्यू
उन्होंने आमजन से अपील की गई है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. कोरोना वायरस को लेकर अब हर तरफ जागरूकता भी दिख रही है. बाजारों में भीड़ कम दिख रही है. उन्होंने बताया कि 800 टीमें बनाई गई हैं जो आमजन को सन्देश दे रहे हैं. गरीब तबके के लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क और पंपलेट बांटे जा रहे हैं.