बाड़मेर. जिले के जालीपा पर स्थित मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को 70वे जिला स्तरीय वन महोत्सव की शुरुआत हुई. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एन.डी सोनी ने मेडिकल कॉलेज प्रांगण में पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर विभाग, पौधारोपण करते नजर आए.
पढ़ें- उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू 14 अगस्त को जयपुर में
बता दें कि 70वें जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के बाद विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्तास, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, वनरक्षक विक्रम केसरी और प्रधान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एन.डी सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. आयोजन में बाड़मेर राजकीय चिकित्सा अस्पताल की दर्जन भर से ज्यादा डॉक्टर मौजूद रहे.