बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड में जंहा कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं अब पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर भी पहुंच रहे हैं. गुरुवार को बालोतरा उपखण्ड में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 7 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है, जिन्हें घर भेजा गया है. उसके बाद उनके चहेरे पर खुशी झलकती साफ नजर आई.
यह भी पढ़ें- भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किसानों की बहुत बड़ी भूमिका होगीः केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आर आर सुथार ने बताया कि कोरोना रिकवरी रेट में एका एक इजाफा हुआ है और विभाग के लिए यह खुशी और राहत भरे पल है. डॉ. सुथार ने बताया कि बालोतरा कोविड सेंटर में 7 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती है. इसके बाद उनके घर भेज गया है. घर पर भी उनको 14 दिन होम कवारेंटन रहना होगा.
चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा सभी का प्रोटोकॉल के तहत उपचार एवं देखभाल की गई है और जिन्होंने कोरोना केयर सेंटर बालोतरा के समस्त स्टाफ का आभार भी व्यक्त किया है. सभी सातों मरीजों को घर रवानगी पर बालोतरा कोविड केयर सेंटर तालियों से गुंजा उठा और कार्यरत कर्मचारियों का आभार जताते हुए घर रवाना हुआ.
यह भी पढ़ें- राजसमंद में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 135
वहीं एक स्वस्थ हुए मरीज का कहना है उन्हें 14 दिन अलग से चिकित्सा सेवा में रखा गया. वे स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सा कर्मियों का दिल से शुक्रिया है कि जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल कर उन्हें स्वस्थ करने पर ध्यान दिया. अब जो भी मरीज अंदर भर्ती है, वो भी जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे ऐसी कामना करते हैं.