बालोतरा (बाड़मेर). शहर के एमबीआर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 6 छात्रों ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. ये अनशन महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं और पीजी की सीटों को बढ़ाने की मांग को लेकर किया जा रहा है.
बता दें कि एमबीआर महाविद्यालय में छात्र लम्बे समय से पी जी के सीट बढ़ाने की मांग कर रहें है. महाविद्यालय में पीजी की कम सीटें होने छात्रों को प्रवेश से हर वर्ष वंचित रहना पड़ता हैं. जिसको लेकर कई बार कॉलेज प्रशासन और राजनेताओं को अवगत करवाया गया है. लेकिन किसी ने छात्रों की मांगो के प्रति रुचि नहीं दिखाई है. जिसके चलते छात्रों को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा.
पढ़ें-बाड़मेर: पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
छात्र नेता गिरधारीलाल चौधरी ने बताया कि कल रात को बारिश में अनशन कर रहे साथी पर टेंट गिरने से वह चोटिल हो गया और उपचार जारी है. छात्रों की स्नातकोत्तर सीटों को लेकर जो मांग है उसे प्रशासन जल्द पूरा करे. साथ ही महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में नए विषयों की स्वीकृति दी जाये. विज्ञान संकाय खोलकर सभी छात्रों को अध्ययन का मौका दिया जाए.
पढ़ें-पाकिस्तान ने 'समझौता' के बाद अब थार एक्सप्रेस को किया रद्द, कई यात्री फंसे
इससे पहले भी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर अपना विरोध जताया था. जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मांगों पर सहमति बनाई थी. अपनी मांगों को लेकर गिरधारी लाल चौधरी, देवकिशन गोयल, सलीम सुमरो, अल्ताफ, मोहनलाल डेलू सहित अन्य छात्र अनशन पर है.