बाड़मेर. भामाशाह समाजसेवी तन सिंह चौहान की 58वीं जयंती के उपलक्ष में गुरुवार को नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शुभारंभ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह, सभापति दिलीप माली और कांग्रेसी युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने दीप प्रज्वलित कर की. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने भामाशाह समाजसेवी तनसिंह चौहान की जीवनी पर प्रकाश डाला.
समाजसेवी जोगेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि एशियन हैंड एंड नेक कैंसर फाउंडेशन एवं भामाशाह तनसिंह चौहान जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह से हमने अपने पिता तनसिंह चौहान को खो दिया है.
कोरोना काल की वजह से कई लोग कैंसर का इलाज करवाने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में इन लोगों के दर्द को समझते हुए इस नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें मेडिसन से लेकर तमाम तरह की जांच सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि लोगों को समय पर इलाज मिल सके.
पढ़ें- प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी, सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि समाजसेवी भामाशाह तनसिंह चौहान ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. उन्होंने हमेशा गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद की और मदद की आस लेकर जाने वाले को कभी उन्होंने निराश नहीं किया हर तरह से उसकी मदद की. यही वजह है कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं.
इससे पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने स्वर्गीय तनसिंह चौहान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय तन सिंह चौहान की जीवनी के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें याद किया. वही इस नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर में बड़ी संख्या में लोग जांच करवाने के लिए पहुंचे.