चौहटन (बाड़मेर). देश के पश्चिमी सीमा पर बसे थार नगरी बाड़मेर में कितना जमीन में दफन है बारूद इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से कहीं न कहीं खुदाई में गोला बारूद मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि भारत पाक के बीच युद्ध को लंबा समय बीत जाने के बावजूद सीमावर्ती इलाकों में ऐसे जिन्दा बारूद मिलते रहते हैं.
जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र के मिठडाऊ गांव में एक मकान में नींव खुदाई के दौरान बारूद मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. आनन फानन में उस जगह को छोड़कर परिवार को पहले दूर किया गया.
पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस ने इनामी डकैत केशव गुर्जर के दो भाइयों को किया गिरफ्तार, 9 जिंदा कारतूस बरामद
इसके बाद लोगों ने पुलिस को बारूद होने की सूचना दी. जिसपर बीजराड़ एसएचओ कैलाश दान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और खुदाई में मिले जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके बाद एसएचओ ने इसकी सूचना बीएसएफ के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों को भी दी. मौके पर सीओ चौहटन अजीत सिंह और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे.