बालोतरा (बाड़मेर). बेंगलुरु से राजस्थान के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन में प्रवासी जयपुर पहुंचे है. उनमें बाड़मेर मूल के भी 43 प्रवासी श्रमिक शामिल थे, जो रोडवेज बस से पचपदरा पहुंचे. पचपदरा पहुंचने पर चेक पोस्ट पर इन सभी से जानकारी ली गई और राजकीय चिकित्सालय में सभी की स्क्रीनिंग कर उन्हें 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन के लिए पाबंद किया गया हैं.
श्रमिकों के अपने गृह जिले पहुंचने के बाद चेहरे से खुशी साफ तौर पर झलक रही थी. साथ ही उनका कहना था कि बेंगलुरु में पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन के चलते फंसे थे और उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में स्पेशल ट्रेन चलाकर यहां भेजने पर इन सभी प्रवासियों ने केंद्र, राजस्थान सरकार और बेंगलुरु सरकार को धन्यवाद दिया.
पढ़ेंः कृषक कल्याण फीस के विरोध में मंडियां और मिलें 5 दिन के लिए बंद...
प्रवासी श्रमिकों का कहना है कि अभी भी बेंगलुरु के कई जगहों में जैसलमेर और बाड़मेर मूल के श्रमिक सहित राजस्थान के कई लोग फंसे हैं. ऐसे में उनकी घर वापसी के लिए राज्य सरकार और अधिक प्रयास कर उन्हें जल्द यहां लाना चाहिए.
पचपदरा पहुंचे प्रवासियों का कहना था कि बेंगलुरू से जयपुर तक का 1 हजार रुपये किराया लिया गया. वहीं जयपुर से पचपदरा तक रोडवेज में फ्री की यात्रा करवाई गई है. पचपदरा पहुंचने के बाद मेडिकल टीम ने 43 प्रवासियों की स्क्रीनिंग की ओर उनकी जांच करने के बाद होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश देते हुए आगे अपने गांवों की ओर रवाना किया है.