ETV Bharat / state

कोरोना हुआ जानलेवा : कोरोना संक्रमित 4 लोगों की मौत, जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 2000 के पार - Corona infected 4 people dead in barmer

बाड़मेर में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. वहीं, मंगलवार को जिले में कोरोना के 209 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2000 हजार के पार पहुंच गई है.

बाड़मेर हिंदी न्यूज, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2000, 4 people died due to corona in Barmer
बाड़मेर में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 9:02 PM IST

बाड़मेर. सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. जिसके चलते आए दिन कोरोना संक्रमितो की मौत हो रही है. मंगलवार को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में बाड़मेर जिले में 209 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

इसी के साथ जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 2046 तक पहुंच गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की जान भी जा रही है. उन्होंने बताया कि आज जिले में 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ जिले में अबतक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 99 पहुंच गया है.

बाड़मेर में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत

पढे़ं- मरीजों तक 'संजीवनी' पहुंचाने वाले कार्मिक 2 महीने से मानदेय के इंतजार में, हाथों में छाले लिए शिद्दत से कर रहे ड्यूटी

डॉ. बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को 1182 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई. जिसमें से 209 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके साथ ही जिले में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 2046 पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है ऐसे में आमजन से अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी और अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले उन्होंने कहा कि अब लोगों से अपील है कि आगे आकर कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं.

बाड़मेर. सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है. जिसके चलते आए दिन कोरोना संक्रमितो की मौत हो रही है. मंगलवार को आई कोविड-19 की रिपोर्ट में बाड़मेर जिले में 209 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

इसी के साथ जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 2046 तक पहुंच गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की जान भी जा रही है. उन्होंने बताया कि आज जिले में 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ जिले में अबतक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 99 पहुंच गया है.

बाड़मेर में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत

पढे़ं- मरीजों तक 'संजीवनी' पहुंचाने वाले कार्मिक 2 महीने से मानदेय के इंतजार में, हाथों में छाले लिए शिद्दत से कर रहे ड्यूटी

डॉ. बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को 1182 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई. जिसमें से 209 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके साथ ही जिले में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 2046 पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है ऐसे में आमजन से अपील है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी और अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले उन्होंने कहा कि अब लोगों से अपील है कि आगे आकर कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.