बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा को करीब चार दशक से जिला बनाने की मांग उठ रही थी, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. वहीं, शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बड़ी घोषणा करते हुए बालोतरा समेत 19 नए जिले व तीन संभाग बनाने की घोषणा की है. सालभर पहले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा तब तक वो जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे.
दरअसल, जिले के डोली, कल्याणपुर सहित आसपास के गांव के लोगों को अपने काम के लिए जिला मुख्यालय पर आने के लिए 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लिहाजा इसे देखते हुए साल 1984 में 'बालोतरा को जिला बनाओ संघर्ष समिति' का गठन किया गया था. जिसके बाद से निरंतर स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन धरना प्रदर्शन और रैलियों के जरिए प्रदेश सरकार से जिला बनाने की मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए सरकार ने कई बार कमेटियों का गठन भी किया, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका. लिहाजा शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए बालोतरा को नया जिला बनाने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें - new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले
ऐसा हो सकता है नया जिला - बाड़मेर जिले की 4 विधानसभा व 3 उपखंड और सात पंचायत समितियों को बालोतरा में शामिल किया जा सकता है. साथ ही इस जिले में करीब 10 लाख की जनसंख्या हो सकती है. जिसमें बालोतरा, कल्याणपुरा, सिवाना समदड़ी, गिड़ा और आंशिक रूप से बायतु व कुछ अन्य इलाके से मिलाकर बालोतरा को जिला बनाया जा सकता है.
एक साल से बिना जूते के घूम रहे विधायक - बालोतरा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से हो रही है. 2022 के बजट घोषणा से पहले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने ऐलान किया था कि बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा बजट में नहीं हुई तो जिला बनने तक वो जूता नहीं पहनेंगे. हालांकि, तब बजट में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं हुई. ऐसे में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा के बाहर ही अपने जूते खोल दिए और तभी से वो बिना जूते-चप्पल के चल रहे थे. इतना ही नहीं मदन प्रजापत लगातार बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कर रहे थे. ऐसे में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा के दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के नाम का भी जिक्र किया.
मदन प्रजापत बोले सपना हुआ साकार - बालोतरा को जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि उन्हें जिस क्षण का इंतजार था, वो ऐतिहासिक पल आज आ ही गया. आखिरकार उनका सपना साकार हो गया है. साथ ही उन्होंने बालोतरा को जिला बनाए जाने पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई साथ दी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया.